11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेमू व डेमू रैक से चलेंगी पैसेंजर : महाप्रबंधक

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर के सभाकक्ष में विभागों के प्रमुख अधिकारियों की बैठक में रेल आय, माल लदान, समय-पालन, संरक्षा और साफ-सफाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर 8चर्चा हुई. महाप्रबंधक एके मित्तल की अध्यक्षता में हुई बैठक में अपर महाप्रबंधक सह मुख्य विद्युत इंजीनियर एमके माथुर के अलावा सभी विभागाध्यक्ष सहित मंडल रेल […]

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर के सभाकक्ष में विभागों के प्रमुख अधिकारियों की बैठक में रेल आय, माल लदान, समय-पालन, संरक्षा और साफ-सफाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर 8चर्चा हुई.

महाप्रबंधक एके मित्तल की अध्यक्षता में हुई बैठक में अपर महाप्रबंधक सह मुख्य विद्युत इंजीनियर एमके माथुर के अलावा सभी विभागाध्यक्ष सहित मंडल रेल प्रबंधकों ने भाग लिया.

बैठक को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक श्री मित्तल ने पूर्व मध्य रेल की आय एवं माल लदान में वृद्धि के लिए पर्याप्त कदम उठाने पर बल दिया. उन्होंने चलाये जा रहे टिकट चेकिंग अभियान को निरंतर जारी रखने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर दूसरे विभाग से कर्मचारियों को टिकट चेकिंग अभियान में लगाया जाये. उन्होंने कहा कि हमें संरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जाएं.
उन्होंने संरक्षा में सुधार लाने के लिए समपार फाटकों पर इंटरलॉकिंग और उसे मैनिंग पर जोर दिया.
महाप्रबंधक ने कहा कि दानापुर मंडल में रनिंग ट्रेनों में साफ-सफाई के लिए उपलब्ध ओबीएचएस सुविधा के लिए एसएमएस आधारित शिकायत प्रारंभ की गयी है.
उन्होंने इस सुविधा को पूर्व मध्य रेल के अन्य मंडलों में लागू करने का भी निर्देश दिया गया है. समय पालन में सुधार में पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन सोनपुर मंडल में मेमू रैक से एवं समस्तीपुर मंडल में डेमू रैक से किया जायेगा. महाप्रबंधक ने ट्रेनों, प्लेटफार्मों एवं स्टेशन परिसर तथा रेलवे कॉलोनियों में साफ-सफाई और बेहतर करने एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया.
बैठक में निर्माण दक्षिणी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एलएम झा, निर्माण उत्तरी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बीपी गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर जगदीप राय, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिल शर्मा, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अमरनाथ झा, मुख्य परिचालन प्रबंधक दीपक नाथ, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक जेके वर्मा,
भंडार नियंत्रक एसके राय, मुख्य कार्मिक अधिकारी सुशांत झा, मुख्य संरक्षा अधिकारी के मुखोपाध्याय, मुख्य सुरक्षा आयुक्त हरानंद, मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ संजय कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक, उपमहाप्रबंधक सुबोध कुमार एवं महाप्रबंधक के सचिव एके झा के साथ ही धनबाद मंडल रेल प्रबंधक बीबी सिंह, दानापुर मंडल रेल प्रबंधक आरके झा, समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा एवं सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक एमके अग्रवाल के अलावा पूर्व मध्य रेल कर्मचारी
यूनियन के अध्यक्ष एससी त्रिवेदी एवं महासचिव एसके पांडेय, पूर्व मध्य रेल ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार, पूर्व मध्य रेल प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन के पीआर सिंह, पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल एसोसिएशन संजय कुमार एवं ओपी चौधरी, पूर्व मध्य रेल एससी-एसटी एसोसियेशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष बबन राम एवं क्षेत्रीय सचिव आरएन पासवान भी बैठक में उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें