Advertisement
परमा फ्लाइओवर ब्रिज पर रहेगी वनवे ट्रैफिक
कोलकाता पुलिस आयुक्त ने की घोषणा कोलकाता. हाल ही में साइंस सिटी के पास परमा फ्लाइओवर ब्रिज के उद्घाटन के साथ ही इसमें जाम की स्थिति देखी जा रही थी. इसके कारण कुछ दिनों के लिए इसे वनवे ट्रैफिक करने का निर्णय लिया गया है. इस फ्लाइओवर ब्रिज से रोजाना सुबह 7 से दोपहर एक […]
कोलकाता पुलिस आयुक्त ने की घोषणा
कोलकाता. हाल ही में साइंस सिटी के पास परमा फ्लाइओवर ब्रिज के उद्घाटन के साथ ही इसमें जाम की स्थिति देखी जा रही थी. इसके कारण कुछ दिनों के लिए इसे वनवे ट्रैफिक करने का निर्णय लिया गया है. इस फ्लाइओवर ब्रिज से रोजाना सुबह 7 से दोपहर एक बजे तक वेस्ट बाउंड गाड़िया जायेगी. वहीं इस बीच फ्लाइओवर ब्रिज के नीचे से इस्ट बाउंड गाड़ियां जायेगी. इसके बाद दोपहर एक बजे से रात 10 बजे तक ब्रिज से इस्ट बाउंड गाड़ियां जायेगी. इस समय ब्रिज के नीचे से वेस्ट बाउंड गाड़ियां अावाजाही करेगी. रात 10 बजे के बाद दोनों तरफ की गाड़ियां आवाजाही करेगी.
इसके अलावा शनिवार और रविवार को दोनों तरफ की गाड़ियां आवाजाही करेगी. वनवे ट्रैफिक का नियम सोमवार से लेकर शुक्रवार तक रहेगा. शुरूआत में लक्ष्मी पूजा तक यह नियम लागू रहेगा इसके बाद इसके सफलता के बाद इस नियम को आगे बढ़ाने पर विचार होगा. कोलकाता पुलिस आयुक्त ने मंगलवार को लालबाजार में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वनवे होने के बाद इस समस्या से कुछ हद तक लोगों को छुटकारा मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement