मोदनगंज : कृषि विज्ञान केंद्र गंधार में मधुमक्खी पालन विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ शोभारानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
इस अवसर पर डाॅ शोभा रानी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण नवयुवक मधुमक्खी पालन को स्वरोजगार के लिए कम से कम लागत में एक बेहतर व्यवसाय के रूप में अपना सकते हैं औरआर्थिक रूप से स्वावलम्बी बन सकते हैं.
वहीं प्रशिक्षणार्थियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए मधुमक्खी पालकों के यहां भ्रमण भी कराया गया. वहीं नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक नरेंद्र राय ने कहा कि विज्ञान केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत ये युवा शहद उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. उक्त अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र ,
बिहार कृषि विश्व विद्यालय द्वारा तैयार की गई एक सीडी दिया गया. उक्त मौके पर केंद्र के वैज्ञानिक डाॅ वाजिद हसन, डाॅ दिनेश महतो अजित पासवान, ई जितेंद्र कुमार के साथ-साथ 35 युवक प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे.