22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 28 के फोर लेन का निर्माण शुरू

गोपालगंज : इस्ट-वेस्ट कोरिडोर का सपना वर्ष 2017 के अंत तक पूरा हो जायेगा. एनएच 28 के फोर लेन निर्माण कार्य पुन: प्रारंभ हो गया है. इस बार हो रहे निर्माण कार्य को देखते हुए यह उम्मीद जगी है. इस बार निर्माण का जिम्मा पूंज लॉयड कंपनी को दिया गया है. उत्तर प्रदेश की सीमा […]

गोपालगंज : इस्ट-वेस्ट कोरिडोर का सपना वर्ष 2017 के अंत तक पूरा हो जायेगा. एनएच 28 के फोर लेन निर्माण कार्य पुन: प्रारंभ हो गया है. इस बार हो रहे निर्माण कार्य को देखते हुए यह उम्मीद जगी है.

इस बार निर्माण का जिम्मा पूंज लॉयड कंपनी को दिया गया है. उत्तर प्रदेश की सीमा बथना कुटी से सोनवर्षा तक 42 किलोमीटर का कार्य इस कंपनी को कराना है. इसके लिए 542 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.

सोनवर्षा से लेकर गोपालगंज तक एक दर्जन से अधिक अत्याधुनिक मशीनें सड़क के निर्माण कार्य में लगी हुई हैं. वर्ष 2017 के जुलाई तक निर्माण कार्य पूरा हो जाना है.

17 फीसदी कार्य करा फरार हो गयी थी पीसीएल कंपनी : इस्ट वेस्ट कोरीडोर योजना के अंतर्गत एनएच 28 के फोर लेन का निर्माण कार्य वर्ष 2005 में प्रारंभ हुआ था.
उस समय यह योजना 353 करोड़ रुपये की थी. इस कार्य को 2008 तक पूरा करना था. वर्ष 2009 में विश्व बैंक की टीम द्वारा किये गये सर्वे में कंपनी द्वारा महज 17 फीसदी कार्य कराया गया था. जांच टीम ने पैसे की निकासी पर तक रोक लगा दी.
वर्ष 2009 से 2015 तक सड़क का निर्माण कार्य बंद रहा.
आंकड़ा एक नजर में
योजना का नाम – इस्ट वेस्ट योजना
प्रारंभ होने का वर्ष -2005
निर्माण कंपनी – पीसीएल
निर्माण कार्य बंद – 2009
पुनर्निर्माण का जिम्मा – पूंज लॉयड कंपनी
योजना की प्रकलित राशि – 541.84 करोड़
कार्य पूरा करने की तिथि – जुलाई 2017
योजना अवधि – 24 माह
क्या कहते हैं कंपनी के अधिकारी
एनएच 28 का कार्य निर्धारित अवधि में पूरा होगा. कंपनी के रेपिटेंशन को देखते हुए और भी एनएच का निर्माण कार्य मिला है. इस सड़क को बनाने के लिए विशेष रूप से कार्य कराया जा रहा है. एनएचआइ की उम्मीदों पर कंपनी खरी उतरेगी और लोगों का सपना सकार होगा.
जेपी चलासनी, सीइओ, पूंज लॉयड प्राइवेट कंपनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें