लाखो : अपराधियों ने लाखो ओपी क्षेत्र के अयोध्याबाड़ी गांव निवासी गिरीश पंडित का 13 वर्षीय पुत्र होरिल कुमार की हत्या नृशंसतापूर्वक हत्या कर दी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त बालक सोमवार की रात 7 बजे शाम में गांव में हो रहे पूजा देखने के लिए घर से निकला था. जो वापस घर नहीं लौट पाया. जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों की परेशानी काफी बढ़ गयी. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू कर दी गयी. इसी कड़ी में अयोध्याबाड़ी गांव की बगल एक खाई में उसके शव होने का पता चला. इस सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में उसकी पहचान होरिल के रूप में की गयी.
शव को देखने से पता चलता है कि अपराधियों ने उक्त किशोर की हत्या कर दी. गरदन मरोड़ कर बालक की जान लेने के बाद अपराधियों ने चाकू से शरीर के कई भागों पर प्रहार करते हुए उसकी दोनों आंखों को फोड़ डाला. अपराधियों ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को खाई में फेंक दिया.
शव मिलने की सूचना मिलते ही लाखो ओपी अध्यक्ष गोपाल पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.