जमशेदपुर : परसुडीह के बारीगोड़ा निवासी राजू श्रीवास्तव का अपहरण कर लिया गया. राजू के मोबाइल फोन पर एक नंबर से धमकी भरा मैसेज परिजनों को मिला है, जिसमें एक लड़की के नाम का जिक्र करते हुए बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी है. मैसेज के बाद परिजनों ने परसुडीह पुलिस को सूचना दी.
मंगलवार को परसुडीह थाना में ललित मोहन श्रीवास्तव के बयान पर मुकेश प्रसाद (इसके नंबर से मैसेज आया था) के खिलाफ अपहरण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक राजू (15) टेल्को शिक्षा निकेतन में पढ़ाई करता है. कुछ दिनों पूर्व स्कूल में आयोजित परीक्षा में उसे कुछ कम अंक मिले थे. जिसको लेकर घर में मां ने फंटकार लगायी थी. 10 अक्तूबर को सुबह आठ बजे वह घर से साइकिल लेकर ट्यूशन जाने की बात कहकर निकला. दोपहर तक घर नहीं लौटा. परिजनों ने खोजबीन की. इसपर पता चला कि वह ट्यूशन नहीं गया है.
12 अक्तूबर को राजू श्रीवास्तव के मोबाइल फोन पर एक मैसेज मिला. मैसेज मुकेश प्रसाद के मोबाइल फोन से आया था. मैसेज में लिखा गया था वह जिस लड़की के साथ घूमता है, उसे छोड़ दे, वरना अंजाम बुरा होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस मोबाइल धारक का पता लगाने का प्रयास में जुट गयी है.