22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले कांग्रेस-राजद, अब नीतीश से सूबे को बचाना है : रामकृपाल यादव

कोंच : कोंच बाजार स्थित एनडीए कार्यालय में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि हमलोग दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं. 25 साल से दोनों भाइयों (लालू-नीतीश) ने बिहार की जनता को पहले अलग-अलग ठगा और अब दोनों एकसाथ हो गये हैं. पहले कांग्रेस, फिर राजद और अब नीतीश से बिहार को […]

कोंच : कोंच बाजार स्थित एनडीए कार्यालय में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि हमलोग दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं. 25 साल से दोनों भाइयों (लालू-नीतीश) ने बिहार की जनता को पहले अलग-अलग ठगा और अब दोनों एकसाथ हो गये हैं. पहले कांग्रेस, फिर राजद और अब नीतीश से बिहार को बचाना है.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब से राज्य सरकार से भाजपा अलग हुई, तब से जंगलराज-दो शुरू हो गया. पहले कांग्रेस, फिर राजद और अब नीतीश से बिहार को बचाना है. एक नया बिहार बनाना है. इसलिए नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत बनाना है.

नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो बिहार को एकमुश्त एक लाख 65 हजार करोड़ रुपये सड़क, बिजली, एयरपोर्ट, शिक्षा व अस्पताल को दुरुस्त करने के लिए दिया है. बैठक में जहानाबाद सांसद यह रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने शिक्षा को बरबाद कर दिया है. एक सर्व में पता चला है कि आठवीं कक्षा के छात्र को ठीक से लिखना भी नहीं आता है. हमलोग आज खेतों में पानी देने के लिए अलग फीडर से बिजली देने की बात कर रहे हैं, लेकिन जब बिहार में बाढ़ आयी थी, तब मुख्यमंत्री मॉरीशस घूम रहे थे.

वहीं, जब श्रीनगर में बाढ़ आयी, तो प्रधानमंत्री कैंप कर लोगों का हाल पूछ रहे थे. अब जनता ही बताये कि कौन सेकुलर हैं. एनडीए में पहले कमल था, फिर बंगला, सीलिंग फैन व टेलीफोन आया. इस चुनाव में टेलीफोन पर बटन दबा कर एनडीए समर्थित हम के प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक अनिल कुमार को भारी मतों से विजयी बनाएं. इस मौके पर मो जमीलु रहमान, विनय दास, महेंद्र पासवान, राजीव कुमार व श्यामसुंदर शर्मा आदि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें