13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल कारा में भी हो रही आदि शक्ति की आराधना

मंडल कारा में भी हो रही आदि शक्ति की आराधना जेल प्रशासन के द्वारा बंदियों को पूजन के लिए करा दी गयी है सभी व्यवस्था. – जेल में बंद सभी संप्रदाय के लोगों के लिए अपने धर्मानुसार पूजन की है व्यवस्था नवनीत बांका : नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को बांका मंडल कारा के 16 […]

मंडल कारा में भी हो रही आदि शक्ति की आराधना

जेल प्रशासन के द्वारा बंदियों को पूजन के लिए करा दी गयी है सभी व्यवस्था. – जेल में बंद सभी संप्रदाय के लोगों के लिए अपने धर्मानुसार पूजन की है व्यवस्था नवनीत

बांका : नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को बांका मंडल कारा के 16 बंदियों ने मां दुर्गा की विशेष पूजा आराधना के लिए नवरात्र का व्रत रखा है. ज्ञात हो कि मंडल कारा में विभिन्न संप्रदायों को पूजा की आजादी है.

विगत दिनों में भी अन्य समुदाय के लोगों ने भी अपने धर्मानुसार त्योहार मनाया था. हालांकि मंडल कारा बांका में अभी 347 बंदी हैं जिसमें 9 महिला बंदी एवं 338 पुरुष बंदी है. इन बंदियों ने जेल अधीक्षक को आवेदन देकर नवरात्र करने की बात बतायी और नवरात्र के लिए लिए अलग से पूजा सामग्री एवं फुल के साथ फलों की व्यवस्था की बात लिखी. मालूम हो कि मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के पहले दिन शैलपुत्री स्वरूप की पूजा होती है.

पर्वतराज हिमालय के यहां पुत्री के रूप में उत्पन्न होने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा. क्या कहते हैं जेल अधिकारीइस संबंध में कारा अधीक्षक सुरेंद्र कुमार गुप्ता एवं सहायक कारा अधीक्षक केके झा ने बताया कि मंडल कारा के 16 बंदियों ने नवरात्र करने की बात आवेदन के माध्यम से कही थी.

जिस पर जेल प्रशासन ने नवरात्र करने वाले सभी बंदियों के लिए नवरात्र पूजा में लगने वाले सभी पूजन सामग्री एवं फल फूलों की व्यवस्था करा दी गयी है. चूंकि नवरात्र करने वाले सभी पुरुष बंदी ही हैं इसलिए उन्हें एक ही वार्ड में रखवा दिया गया है. जिससे उन्हें पूजा पाठ करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो. मंजिरा के ग्रामीणों ने पुनर्मतदान के लिए दिया आवेदन बांका.

बांका विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 131 प्रोन्नत मध्य विद्यालय मंजिरा में 12 अक्तूबर को मतदान के दिन भी भी पैट मशीन खराब रहने से मतदान लगभग दो घंटे विलंब से प्रारंभ हुआ.

इस कारण वहां के मतदाता उग्र हो गये और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. साथ ही इन लोगों कहना था कि पीठासीन पदाधिकारी लिखित दें कि जब तक हम लोग मतदान कर नहीं लेते तब तक मतदान जारी रहेगी. जिस पर पीठासीन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि शाम 5 बजे तक जितने लोग कतार में होंगे उनका मतदान कराया जायेगा. लेकिन ग्रामीण इस बात पर तैयार नहीं हुए और पुन: नारेबाजी करने लगे.

लेकिन सात पुरुष व एक महिला मतदाता ने तब तक अपना मतदान कर चुके थे. इसी बीच निरीक्षण के क्रम में बांका बीडीओ मनोज कुमार पहुंचे और मतदाताओं को पीट दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पूर्ण रूपेण मत का वहिष्कार कर दिया. वही मंगलवार को मंजिरा के ग्रामीण धीरेंद्र कुमार भारती, विपिन कुमार, भैरव कुमार मंडल, लक्षीकांत झा, सुनैना देवी, प्रमोद दास, प्रदीप सिंह, धनश्याम सिंह सहित दर्जनों मतदाताओं ने पुनर्मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग को आवेदन देकर गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें