छेड़खानी के आरोप में एक गिरफ्तार
मुंगेर : लाल दरवाजा निवासी एक युवक को कोतवाली पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया. कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा ने बताया कि लालदरवाजा की एक नेहा (काल्पनिक नाम ) ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है
कि सोमवार की रात वह गांव में आयोजित देवी जागरण कार्यक्रम देख कर वापस आ रही थी. उसी दौरान गांव के ही सूर्या, रूपेश एवं नीरज ने हाथ पकड़ लिया. शोर मचाने पर छोड़ा.
उन्होंने बताया कि नीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसकी उम्र कम होने के कारण उसे रिमांड होम भेजा जायेगा. इधर नीरज के परिजनों ने बताया कि नीरज बेकसूर है.
एक साजिश के तहत उसे फंसाया जा रहा है. गोभी के पत्तों से बढ़ी परेशानी मुंगेर : शहर के मुख्य सड़कों पर गोभी के पत्तों के कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है.
राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना कर रहा है. इन दिनों शहर के मुख्य सड़कों पर ठेला पर गोभी बेचा जा रहा है. जिसका पत्ता दुकानदार सड़क पर फेंक देते है.
जिस पर फिसल होता है. मोटर साइकिल एवं साइकिल चालक दुर्घटना के भी शिकार हो रहे है.–यात्रियों की कम हुई परेशानी मुंगेर : विधानसभा चुनाव के बाद वाहन छूटने से स्टैंड में वाहनों की भरमार हो गयी है.
जिससे यात्रियों की परेशानी काफी कम हो गयी है. विदित हो कि चार चक्का वाहन कम होने के कारण चुनाव के लिए ऑटो को भी बड़े पैमाने पर पकड़ा गया. जो चुनाव खत्म होते ही रिलिज कर दिया गया है. जिससे सभी मार्गों पर पुन: ऑटो का परिचालन होने लगा.