22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकली प्रभातफेरी, भक्तिभाव से हुई पूजा

निकली प्रभातफेरी, भक्तिभाव से हुई पूजा फ्लैग:::::::राजस्थान युवक मंडल ने धूमधाम से मनायी अग्रसेन जयंती -सांस्कृतिक कार्यक्रम में थिरके स्कूली बच्चेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजुगसलाई स्थित राजस्थान युवक मंडल में धूमधाम से अग्रसेन जयंती मनायी गयी. समारोह की शुरुआत सुबह छह बजे प्रभातफेरी निकालने के साथ हुई. चौक बाजार से निकली प्रभातफेरी मंडल भवन पहुंच कर […]

निकली प्रभातफेरी, भक्तिभाव से हुई पूजा फ्लैग:::::::राजस्थान युवक मंडल ने धूमधाम से मनायी अग्रसेन जयंती -सांस्कृतिक कार्यक्रम में थिरके स्कूली बच्चेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजुगसलाई स्थित राजस्थान युवक मंडल में धूमधाम से अग्रसेन जयंती मनायी गयी. समारोह की शुरुआत सुबह छह बजे प्रभातफेरी निकालने के साथ हुई. चौक बाजार से निकली प्रभातफेरी मंडल भवन पहुंच कर संपन्न हुई. इसमें मंडल के सदस्य, समाज के गणमान्य लोग तथा मंडल द्वारा संचालित बाल भारती उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इसके बाद समाज के लोगों ने अग्रसेन महाराज की विधिवत पूजा की. कार्यक्रम में बजरंगलाल सिंगोदिया, खजांची मित्तल, वासुदेव खेमका, प्रभा पाड़िया, हरि मित्तल, राजकुमार बरवालिया, सोमा दास, लता अग्रवाल, उषा अग्रवाल व संदीप मुरारका ने 11 अक्तूबर को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया. इसके साथ ही स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. ये विद्यार्थी हुए पुरस्कृतप्रतियोगिताओं के विजेता फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता : कक्षा 1 : सिद्धि शर्मा, अरमान अख्तर, सिमरन कुमारी, कक्षा 2 : अलीशा अख्तर, फातिमा जोहरा, पिंकी कुमारी, कक्षा 3 : सानिया आफरीन, आंचल कुमारी, अनीशा गुप्ता. रंग भरो प्रतियोगिता : कक्षा 4 : अनीता सरदार, सबा परवीन, अंकित कुमार, कक्षा 5 : रिया गुप्ता, पायल प्रजापति, शुभम सिंह, कक्षा 6 : खुशी देवांगन, जीनत गद्दी, रूपा रानी.चित्रांकन प्रतियोगिता : कक्षा 7 : लक्ष्मी कुमारी साहू, ज्योति कुमारी, शालिनी कुमारी, कक्षा 8 : अंजू सरदार, निधि महतो, मुस्कान कुमारी रजक.सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता : कक्षा 9 : अभिषेक साह, सत्यम पांडेय, आशा कुमारी देवांगन, कक्षा 10 : स्वाति सुमन, सोमेन राज व कायनात गद्दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें