14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दर्जन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

दो दर्जन प्रत्याशियों ने किया नामांकन बहादुरपुर विधानसभा में सर्वाधिक सात नामांकनफोटो- 11 से 29 तक एवं 34 से 36 तकपरिचय- नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों की तस्वीर नाम के साथदरभंगा. विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया के क्रम में मंगलवार को दस विधानसभा क्षेत्रों से कुल 24 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. इसमें […]

दो दर्जन प्रत्याशियों ने किया नामांकन बहादुरपुर विधानसभा में सर्वाधिक सात नामांकनफोटो- 11 से 29 तक एवं 34 से 36 तकपरिचय- नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों की तस्वीर नाम के साथदरभंगा. विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया के क्रम में मंगलवार को दस विधानसभा क्षेत्रों से कुल 24 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. इसमें सर्वाधिक नामांकन सात बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में दाखिल कियेे. ग्रामीण और अलीनगर विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को एक भी नामांकन नहीं हुआ. नामांकन करनेवाले प्रत्याशी का नाम व दल…………………………………………….. बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र डा. अजीत झा (जनअधिकार पार्टी), हरेंद्र सहनी (बसपा), बैद्यनाथ चौधरी (शिवसेना), उमापति कुंवर (निर्दलीय),अंबिका कुमारी (नेशनल जनता पार्टी आई), अरुण कुमार मिश्र (राष्ट्रीय बंधुत्व पार्टी), अमर पासवान (जनवादी पार्टी सोशलिस्ट)जाले विधानसभा क्षेत्रअनिरुद्ध साह (गरीब जनता दल), नवीन कुमार झा (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेदकर), रामलखन महतो (नेशनल जनता पार्टीं आई) केवटी विधानसभा क्षेत्र रामवृक्ष पासवान (जनवादी पार्टी सोशलिस्ट), दिनेश कुमार (नेशनल जनता पार्टी आई), चांद बाबू (एनसीपी) हायाघाट विधानसभा क्षेत्र अशोक कुमार (भारतीय मित्र पार्टी) शहरी विधानसभा क्षेत्रनीलम देवी (निर्दलीय), अमिना खातून (एनसीपी), कुमार आनंद (लोक समाज दल), मो. इरशाद हुसैन (नेशनल जनता पार्टी आई)गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्रअशर्फी दास (भाकपा माले)बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र कृष्णानंद झा (सतलोपा), लक्ष्मण राम (बसपा) कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र तुरंती सदा (सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी), श्याम सुंदर सरदार (जन अधिकार पार्टी) ,लाल मोहर सदा (भारत निर्माण पार्टी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें