जीविका ने निकाली जागरूकता रैली
डगरूआ : प्रखंड मुख्यालय परिसर से बीडीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली के दौरान जीविका समूह की महिलाओं एवं जीविका कर्मियों ने मुख्यालय बाजार, जामिया सिहकिया मदरसा, सोती पूरब टोला, हॉस्पीटल आदि स्थानों का भ्रमण किया.
रैली के दौरान लोगों से पांच नवंबर को मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी. साथ ही मतदान का महत्व बताया गया. मौके पर जीविका के बीपीएम सुमित कुमार, सीसी सोनी कुमारी, नूतन आदि मौजूद थे.