पुरैनी : मधेपुराअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कोसी विभाग के संयोजक राहुल कुमार की अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित विषहरी स्थान निवासी मनीष कुमार के आवास पर अभाविप के कार्यकर्ताओं की बैठक कर पुरैनी प्रखंड नगर ईकाई का गठन किया गया.
जिसमें सर्वसम्मति से मनीष कुमार को संयोजक, मुकेश, अमित, राजमंगल कुमार एवं मो शहनवाज को सह संयोजक ,विक्रम कुमार को कार्यालय मंत्री, करण कुमार को सह कार्यालय मंत्री, कुणाल कुमार को कोशाध्यक्ष, विकम को एसएफडी प्रमुख तथा बब्लू कुमार, राजीव रंजन गांधी, मुरारी कुमार, घनश्याम कुमार, राणा कुमार व टिंकु कुमार को नगर कार्यकारी समिति सदस्य पद पर चयनित किया गया. मौके पर उदाकिशुनगंज के नगर मंत्री गौरव कुमार, छात्र नेता दुर्गा कुमार, वरुण कुमार आदि उपस्थित थे.