12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम दिन शैलपुत्री की पूजा में लीन दिखे श्रद्धालु

शिवहर : शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापन के बाद विभिन्न पूजन स्थलों पर मां शैलपुत्री की पूजा धूमधाम से की गयी. इस दौरान जगह-जगह पूजा समिति की देखरेख में कलशयात्रा निकाली गयी. चिकनौटा, फुलकांहा समेत विभिन्न पूजनस्थलों पर कलशयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरा जिला मां की भक्ति में सराबोर […]

शिवहर : शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापन के बाद विभिन्न पूजन स्थलों पर मां शैलपुत्री की पूजा धूमधाम से की गयी. इस दौरान जगह-जगह पूजा समिति की देखरेख में कलशयात्रा निकाली गयी.

चिकनौटा, फुलकांहा समेत विभिन्न पूजनस्थलों पर कलशयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरा जिला मां की भक्ति में सराबोर दिखा. वैदिक मंत्रों के उच्चारण से जहां पूरा वातावरण गुंजित होता रहा. वही धूप अगरबत्ती से सुगंध से सुगंधित भी होता रहा. पूजनस्थलों पर पंडाल भी लगाये गये है.

वही कई स्थानों पर मूर्ती का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है.ईवीएम का प्रशिक्षणपुरनहिया. प्रखंड के कोल्हुआ ठिकहां पंचायत के हथिसार अनुसूचित जाति टोला में मतदाताओं को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार व सांख्यिकी पर्यवेक्षक अरुण कुमार ने दिया.आग लगने से घर जल कर राख पिपराही. प्रखंड के मीनापुर बलहां गांव में आग लगने से सहेन्द्र महतो का घर जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि सहजन के पेड़ पर आग से क्रीड़ा भगाने के दौरान आग लगी थी. आग पर काबू पा लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें