14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज नामांकन करेंगे एनडीए के प्रत्याशी

साहरघाट : प्रखंड क्षेत्र के साहरघाट स्थित एमजीएम परिसर में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ व भाजपा जिला अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने चुनावी रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने कहा कि एनडीए के घोषित प्रत्याशी 14 अक्तूबर को नामांकन करेंगे. वहीं, चुनाव अभियान […]

साहरघाट : प्रखंड क्षेत्र के साहरघाट स्थित एमजीएम परिसर में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ व भाजपा जिला अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने चुनावी रणनीति पर चर्चा की.

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने कहा कि एनडीए के घोषित प्रत्याशी 14 अक्तूबर को नामांकन करेंगे. वहीं, चुनाव अभियान समिति का भी गठन किया गया.

अजय भगत, देवानंद मिश्र सुमन, जंग बहादुर यादव, पवन कुमार झा, सीताराम साह, सदस्य जीवकांत झा, निरसु ठाकुर, गौड़ीशंकर महतो, श्रवण झा, सीताराम साह, देवानंद मिश्र सुमन, प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर महतो, मो आलम व दीपक प्रसाद, संजय प्रतिहस्त व नचारी पंजियार को बनाया गया.

व्यय एवं अनुश्रवण पर्यवेक्षक ने दिये कई निर्देश फोटो : 12 परिचय: आय-व्यय का अनुश्रवण करते पर्यवेक्षक बासोपट्टी. खजौली विधान सभा क्षेत्र को ले प्रतिनियुक्त व्यय एवं अनुश्रवण पर्यवेक्षक सोमवार को बासोपट्टी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने विधानसभा चुनाव में हो रहे आय-व्यय की जायजा लिए.

उन्होंने बासोपट्टी बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह से चुनाव में हो रहे आय-व्यय के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए अन्यान्य बिंदुओं पर भी बातचीत की. उन्होंने पदाधिकारी व मतदान कर्मी को किसी तरह की परेशानी न हो इसकी विशेष ख्याल रखने को कहा.

इसके अलावे उन्होंने बैरीकेटिग, प्रचार-प्रसार, मतदाता जागरूकता, वाहन की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया.

मौके पर अंचलाधिकारी प्रवीण पांडेय मौजूद थे.फुलपरास:विधान सभा क्षेत्र लौकहामहागठबंधन के प्रत्याशीनाम -लक्ष्मेश्वर रायपत्नी- नगद 50हजारनगद -50हजार बैक बैलेंस- 36हजारवाहन- 01हथियार- 00अपराधी मामला:01जमीन – 2-3 एकड़गांव से शहर तक हुआ विकास : रमण फुलपरास. विधायक गुलजार देवी के आवास पर लौकहा विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी लक्ष्मेश्वर राय के नामांकन के बाद बिहार सरकार के मंत्री राम लखण रमण, पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल, विधान पार्षद उदयकांत चौधरी, पूर्व विधायक देवनाथ यादव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.

मंत्री श्री रमण ने कहा कि बिहार में गांव से लेकर शहर तक विकास हुआ है. पूर्व सांसद श्री मंडल ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को मधुबनी जिला में जनता पनपने नहीं देगी. सम्मेलन में लौकहा के प्रत्याशी लक्ष्मेश्वर राय , भारती मेहता , रामबहादुर यादव, दोरीक पूर्वे अशोक मंडल, चुल्हाइ कामत व रामसुंदर टरैत मौजूद थे.

अंधराठाढ़ी. स्थानीय कर्पूरी भवन परिसर में महागंठबंधन के सभी घटक दलों की बैठक हुई . इसमें कार्यकर्ताओं ने चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया.

राजद विधायक रामावतार पासवान, महेंद्र यादव, अजीत महतो, डॉ विकाउ महतो, अनिल यादव, महेंद्र राय, शंकर यादव, कांग्रेसी नेता पवन कुमार यादव, प्रो अगहनु साह, संजीव चौधरी, राजदेव भंडारी, जयवीर यादव, मो कमरूजम्मा, मोजिम अंसारी, मो जब्बार लहेरी, मो अलाउदीन अंसारी, रवींद्र चौधरी, कृष्णदेव मुखिया, शकर साफी ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें