शिवहर : जिले के तरियानी प्रखंड स्थित हिरौता गांव में सोमवार की रात सशस्त्र डकैतों ने हमला कर स्वर्ण व्यवसायी हिरालाल साह के घर से नगदी, जेवरात समेत करीब पांच लाख से अधिक की संपति लूट ली है.
वही गोली लगने से गृहस्वामी व उसके परिजन समेत चार लोग घायल हुये हैं. घायल हिरालाल साह, मनोज कुमार, नगीना देवी व संगीता देवी का इलाज सदर अस्पताल शिवहर में चल रहा है.
गृहस्वामी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें अज्ञात करीब 15 से 20 डकैतों के संलिप्तता की बात कही गयी है. गृहस्वामी ने बताया कि सोमवार की रात करीब 12 बजे कच्छा बनियाइन पहने सशस्त्र अपराधियों ने उसके घर पर हमला बोल दिया. मुख्य द्वार को तेज हथियार से काटकर खोलने का प्रयास करने लगे.
दरवाजा काटने व खोलने के लिए धक्का देने की आवाज पर घर के सभी लोग मुख्य गेट के दरवाजा के पास खड़े हो गये. इसी बीच दरवाजा में छोटा सा छेद हो गया, जिसमें नाल घुसाकर डकैतों ने गोली चला दी.
इससे घर के चार सदस्य घायल हो गये. घर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस बीच डकैत दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गये.
वही लूटपाट करने लगे. वही 17 दिन के बच्चे को बिछावन के साथ उठाकर फेंक दिया. बच्ची कोमल कुमारी के साथ मारपीट भी की. गृहस्वामी का भाइ गणेश साह स्वर्ण आभूषण फेरी लगाकर बेचता था.
जिसका सारा जेवरात डकैत ले गये. वही गृहस्वामी शिवहर में शिवम् ज्वेलर्स दुकान का मालिक है. डकैती की सूचना पर ग्रामीणों ने फायरिंग शुरू किया. ग्रामीणों के बढ़ते दबाव के कारण डकैतों ने भी फायरिंग की व फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना व एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया है.करीब 15 दिन पूर्व मांगी थी रंगदारीगृहस्वामी ने बताया कि 15 दिन पूर्व उससे अपराधियों ने 10 लाख की रंगदारी मांगी थी.
चार दिन में पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. इस बाबत थाने में मामला भी दर्ज कराया था. लेकिन अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
इस पूरे मामले में पुलिस की शिथिल कार्यशैली पर ग्रामीणों द्वारा सवाल खड़ा किया जाने लगा है. अनि अमरनाथ कुमार ने बताया कि ममले की छानबीन की जा रही है. मोबाइल लोकेशन पंजाब का बता रहा है. कहते हैं एसडीपीओएसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने कहा कि रंगदारी मांगने व डकैती की इस घटना में प्रथम दृष्टया कोई संबंध नजर नहीं आ रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.