9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :::: क्षेत्र में शांति व्यवस्था ही हमारा मुख्य उद्देश्य: एसपी

लीड :::: क्षेत्र में शांति व्यवस्था ही हमारा मुख्य उद्देश्य: एसपी रेंगारीह थाना का हुआ उदघाटनफोटोफाइल:13एसआइएम:5-उदघाटन करते एसपी,6-थाना परिसर का निरीक्षण करते एसपीप्रतिनिधिठेठइटांगर(सिमडेगा). रेंगारीह थाना का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि एसपी राजीव रंजन सिंह ने थाना का उदघाटन फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर किया. उदघाटन के साथ ही रेंगारीह थाना ने काम […]

लीड :::: क्षेत्र में शांति व्यवस्था ही हमारा मुख्य उद्देश्य: एसपी रेंगारीह थाना का हुआ उदघाटनफोटोफाइल:13एसआइएम:5-उदघाटन करते एसपी,6-थाना परिसर का निरीक्षण करते एसपीप्रतिनिधिठेठइटांगर(सिमडेगा). रेंगारीह थाना का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि एसपी राजीव रंजन सिंह ने थाना का उदघाटन फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर किया. उदघाटन के साथ ही रेंगारीह थाना ने काम करना शुरू कर दिया. हालांकि फिलहाल उक्त थाने का संचालन ठेठइटांगर थाना परिसर में ही किया जायेगा. भवन निर्माण हो जाने के बाद उसे रेंगारीह हस्तांतरित किया जायेगा. उक्त थाना क्षेत्र में कोनपाला, पाइकपारा व बाघचटा पंचायत को शामिल किया गया है. रेंगारीह थाना का थाना प्रभारी राम ज्ञान सिंह को बनाया गया है. थाना के उदघाटन के बाद एसपी ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था ही हमारा मुख्य उद्देश्य है. इसी के तहत रेंगारीह थाना की स्थापना की गयी है. कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए ग्रामीणों का सहयोग भी आवश्यक है. ग्रामीणों के सहयोग के बिना अपराध पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है. एसपी ने कहा कि पुलिस पर विश्वास करें और लगातार सहयोग करते रहें. उदघाटन के बाद एसपी ने ठेठइटांगर थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने पूरे थाना परिसर का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान जर्जर भवन एवं अधूरा भवन की जानकारी भी थाना प्रभारी से ली. कार्यक्रम में एसडीपीओ मो कौशर अली, पुलिस इंस्पेक्टर सरोज श्रीवास्तव, सार्जेंट मेजर संतोष कुमार, सार्जेंट सोना राम सोरेंग, थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद,प्रमुख जेरोम मिंज, विद्यानंद पासवान, संतोष सिंह, धुनीराम हेम्ब्रोम, राजेंद्र नारायण सिंह, मुखिया एथेलरिदा डुंगडुंग, मनोज नागेसिया, सुशील डुंगडुंग, रामनाथ कुजूर, थोमस बेक के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें