11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज एनडीए व महागंठबंधन के प्रत्याशी सहित कई करेंगे नामांकन

सहरसा : सदरपांचवें चरण के लिए पांच नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आठ अक्तूबर से शुरू हुए नामांकन की प्रक्रिया को बुधवार के बाद मात्र एक दिन बचा है. सहरसा, महिषी, सोनवर्षा राज विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के तीनों प्रत्याशी जहां सोमवार को ही अपना नामांकन का परचा दाखिल कर चुके हैं. […]

सहरसा : सदरपांचवें चरण के लिए पांच नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आठ अक्तूबर से शुरू हुए नामांकन की प्रक्रिया को बुधवार के बाद मात्र एक दिन बचा है.

सहरसा, महिषी, सोनवर्षा राज विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के तीनों प्रत्याशी जहां सोमवार को ही अपना नामांकन का परचा दाखिल कर चुके हैं.

वहीं बुधवार को जदयू प्रत्याशी पूर्व सांसद दिनेशचंद्र यादव महागठबंधन प्रत्याशी के तौर पर सिमरी बख्तियारपुर से नामांकन दाखिल करेंगे. मौके पर निवर्तमान विधायक डॉ अरुण कुमार यादव व महागठबंधन के सभी उम्मीदवार व तीनों दलों के जिलाध्यक्ष व पार्टी समर्थक मौजूद रहेंगे. इस मौके पर एक सभा का भी आयोजन किया जायेगा.

इधर सहरसा विधानसभा क्षेत्र, सोनवर्षा राज सुरक्षित विस क्षेत्र व महिषी विस क्षेत्र से एनडीए के तीनों उम्मीदवार डॉ आलोक रंजन, चंदन बागची व सरिता पासवान एक साथ नामांकन दाखिल करेंगे. महिषी से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव भी बुधवार को अपना परचा दाखिल करेंगे.

सिमरी बख्तियारपुर विस क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी मो यूसूफ सल्लाउद्दीन नामांकन के आखिरी दिन 15 अक्टूबर को एनडीए प्रत्याशी के तौर पर नामांकन का परचा भरेंगे. बताया गया कि इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी व लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान शामिल होंगे.

इस मौके पर उनके पिता सांसद चौधरी महबूब अली कैसर भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सहरसा से बसपा प्रत्याशी शंभू साह, सोनवर्षा सुरक्षित क्षेत्र से राजेश राम 14 अक्टूबर को व सिमरी बख्तियारपुर से विनोद पासवान 15 अक्टूबर को नामांकन का परचा दाखिल करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें