एक सप्ताह मेडिकल कैंप लगायें फ्लायर….चंदवा के मलेरिया प्रभावित गांवों का डीसी व एसडीएम ने किया दौरा, दिया निर्देश13 चांद 1 : कुदरा नाला से भरी (हेसला) पैदल जाते डीसी, एसडीएम, सीएस व अन्य अधिकारी, 13 चांद 2 : ढोटी मेडिकल कैंप में डीसी व एसडीएम, 13 चांद 3 : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेते अधिकारी, 13 चांद 4 : भरी (हेसला) मेडिकल कैंप में डीसी व एसडीएम, 13 चांद 5 : रोगियों का इलाज करते चिकित्सक, 13 चांद 6 : दुर्गम रास्ते से गुजरता डीसी का वाहन प्रखंड में मलेरिया से अब तक 20 लोगों की हो चुकी है मौतराज्य मलेरिया पदाधिकारी से चिकित्सक, जीवन रक्षक दवा की आपूर्ति व डीडीटी का छिड़काव कराने का अनुरोधप्रतिनिधि, चंदवाउपायुक्त बालमुकुंद झा, एसडीएम लातेहार डॉ शांतनु अग्रहरि के नेतृत्व में सीएस डॉ काला चांद सिंह मुंडा, जिला मलेरिया सह यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एसपी शर्मा, बीडीओ देवानंद राम ने प्रखंड के मलेरिया प्रभावित ढोटी व भरी (हेसला) गांव का दौरा किया. इस क्रम में गांव में लगे मेडिकल कैंप में पहुंचे. चिकित्सक व ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी ली. इसके बाद अधिकारी सीएमएम रोड से लोहरसी गांव से दुर्गम रास्ता तय कर कुदरा नाला पहुंचे. यहां से पैदल ही अधिकारियों की टीम भरी पहुंची. स्वास्थ्य विभाग का वाहन खराब रास्ते में फंस गया. भरी मेडिकल कैंप में डॉ राजीव महली, एएनएम रंजीता कुजूर के अलावे वेद प्रकाश, अच्युतानंद पांडेय, अमरेंद्र कुमार मौजूद थे. उपायुक्त ने ग्रामीणों से विद्यालय, स्वास्थ्य उपकेंद्र, जन वितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी केंद्र के संबंध में पूछताछ की. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ग्रामीणों को अविलंब कार्ड व खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश बीडीओ को दिया. अपराह्न तीन बजे अधिकारी मुख्यालय लौटे.सीएस को स्थिति से अवगत कराने का निर्देशउपायुक्त ने सीएस डॉ मुंडा को ढोटी व हेसला गांव के भरी टोला में एक सप्ताह तक मेडिकल कैंप लगाने का निर्देश दिया. स्थिति से जिला प्रशासन को प्रतिदिन अवगत कराने की बात कही. सीएस द्वारा दवा की कमी बताये जाने पर उपायुक्त ने राज्य मलेरिया पदाधिकारी से मोबाइल पर बात की. चिकित्सक, जीवन रक्षक दवा की आपूर्ति व डीडीटी का छिड़काव तत्काल कराने का अनुरोध किया. मलेरिया से बिगड़ती स्थिति पर चर्चा की. ढोटी में 10 तथा भरी में तीन की हो चुकी है मौतढोटी में अब तक 10 तथा भरी (हेसला) में तीन लोगों की मौत मलेरिया से हो चुकी है. दर्जनों लोग आक्रांत हैं. 150 लोगों की आबादी वाले भरी टोला में अब तक 78 मलेरिया पीएफ से ग्रसित पाये गये हैं. लाधुप में भी मंगलवार को दो मलेरिया पीएफ के रोगी पाये गये. ढोटी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा के प्रभारी डॉ एचएन महतो ने 55 मरीजों की रक्त जांच करायी. यहां 32 मलेरिया के रोगी पाये गये. सबों को दवा व सुई दिया गया. शिविर में लैबटेक रवि शंकर मिश्र, हसीब आलम, बीरबल भगत ने योगदान दिया.
BREAKING NEWS
एक सप्ताह मेडिकल कैंप लगायें
एक सप्ताह मेडिकल कैंप लगायें फ्लायर….चंदवा के मलेरिया प्रभावित गांवों का डीसी व एसडीएम ने किया दौरा, दिया निर्देश13 चांद 1 : कुदरा नाला से भरी (हेसला) पैदल जाते डीसी, एसडीएम, सीएस व अन्य अधिकारी, 13 चांद 2 : ढोटी मेडिकल कैंप में डीसी व एसडीएम, 13 चांद 3 : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement