21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्रागढ़ में तांत्रिक की हत्या

बस्ताकोला. बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के भूतगढ़िया मोड़ निवासी तांत्रिक श्यामसुंदर साव उर्फ श्यामा बाबा (55) की रविवार की रात अपराधियों ने भुजाली मार कर हत्या कर दी. वहीं दूसरे कमरे में सो रहे बड़े पुत्र कृष्णा साव (22) को भुजाली मारी. वह घायल है. अपराधी भागने के क्रम में बैग व एक बाइक संख्या-जेएच 10भी-9715 […]

बस्ताकोला. बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के भूतगढ़िया मोड़ निवासी तांत्रिक श्यामसुंदर साव उर्फ श्यामा बाबा (55) की रविवार की रात अपराधियों ने भुजाली मार कर हत्या कर दी. वहीं दूसरे कमरे में सो रहे बड़े पुत्र कृष्णा साव (22) को भुजाली मारी. वह घायल है. अपराधी भागने के क्रम में बैग व एक बाइक संख्या-जेएच 10भी-9715 छोड़ गये हैं. स्थानीय लोगों ने तांत्रिक व उनके पुत्र को उठाकर पीएमसीएच भरती कराया. चिकित्सकों ने तांत्रिक को मृत घोषित कर दिया. वहीं कृष्णा का इलाज चल रहा है.

सूचना पाकर बोर्रागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और बैग व बाइक को जब्त किया. बैग में रेलवे का दो टिकट व भुजाली का कवर मिला है. पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. सोमवार की सुबह झरिया इंस्पेक्टर एमपी गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू की. सीआइएसएफ का खोजी कुत्ता मंगाकर उक्त बैग व बाइक को सुंघाया. कुत्ता पास की कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त कर्मी रामदास राम के घर के पास पहुंच कर रुक गया.

शक के आधार पर पुलिस ने रामदास, उसके पुत्र शंकर राम व दो अन्य को हिरासत में लिया है. मृतक की पत्नी ने इस संबंध में अज्ञात पर मामला बोर्रागढ़ ओपी में दर्ज कराया है.

क्या है मामला : परिजनों के अनुसार अपराधी दीवार फांद कर घर में घुसे थे. बरामदे में सो रहे तांत्रिक के मुंहबोले भाई बैजनाथ उर्फ बसंती बाबा को अपने कब्जे में लिया. दूसरे कमरे में सो रहे पुत्र कृष्णा साव का मुंह दबाकर कब्जे में लेने का प्रयास किया. तब वह जग गया. विरोध करने पर घायल कर दिया. उसके बाद तांत्रिक के कमरे में जा कर जगाया. बाबा अपराधियों से भिड़ गये. हंगामा सुन पत्नी सरोज देवी, छोटा पुत्र रवि,पुत्री पूजा व पुष्पा शोर मचाने लगे. उसके बाद अपराधियों ने भुजाली से हमला कर घटना को अंजाम दिया. सभी नकाबपोश थे.

इंस्पेक्टर ने रोड जाम करने से रोका : हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए स्थानीय लोग सड़क जाम कर रहे थे. इसी बीच इंस्पेक्टर एमपी गुप्ता ने कहा कि पुलिस को काम करने दें. शांति बनाये रखें, मामले का उद्भेदन होगा, तब जाकर लोग हट गये.
मां काली के भक्त थे श्याम बाबा

श्याम सुंदर साव मां काली के भक्त थे. मंगलवार व शनिवार को पुरुलिया, रांची, पलामू आदि स्थानों से लोग अपनी समस्या सुलझाने के लिए आते थे. घर के एक हिस्से में मां काली का मंदिर है, जहां वह पूजा करते थे. पूर्व में उनका नृत्य व संगीत से लगाव था.

बंगाल से जुड़ सकते हैं तार
छोड़े गये बैग में रेलवे के जो दो टिकट मिले हैं, उसमें आद्रा से लोयाबाद, लोयाबाद से जामाडोबा तक का उल्लेख है. छोड़ी गयी बाइक कतरास क्षेत्र की बतायी जा रही है. नंबर व उसके मालिक घटना की छानबीन की जा रही है. इधर, पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने मृतक का आवास पहुंच कर प्रशासन से मिल कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात करूंगा. पोस्टमार्टम के बाद बाबा का शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें