Advertisement
जीआरपी जवानों ने चलती ट्रेन से महिला को फेंका
फरक्का : न्यू फरक्का-मालदा पूर्व रेलवे खंड पर जीआरपी जवान द्वारा चलती ट्रेन से एक महिला को फेंक दिये जाने का समाचार प्राप्त हुआ है. पीड़िता के पति रुपेश गिरी ने बताया कि वह दार्जिलिंग निवासी है वह और उसकी पत्नी निशा गिरी 25 खड़गपुर स्टेशन से सिल्लीगुड़ी जाने के लिए टिकट लेकर तिस्ता-तोस्ता ट्रेन […]
फरक्का : न्यू फरक्का-मालदा पूर्व रेलवे खंड पर जीआरपी जवान द्वारा चलती ट्रेन से एक महिला को फेंक दिये जाने का समाचार प्राप्त हुआ है. पीड़िता के पति रुपेश गिरी ने बताया कि वह दार्जिलिंग निवासी है वह और उसकी पत्नी निशा गिरी 25 खड़गपुर स्टेशन से सिल्लीगुड़ी जाने के लिए टिकट लेकर तिस्ता-तोस्ता ट्रेन के जनरल डब्बे में चढ़ा था.
इसी क्रम में शराब के नशे में धुत दो जीआरपी जवान हमारे सामने वाले सीट पर बैठा. जवानों ने मेरी पत्नी के साथ छेड़खानी शुरू की. जिसका विरोध करने वे लोग मारपीट करने लगे.
इसी क्रम में एक जवान ने मेरी पत्नी को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. जिसके बाद वह भी चलती ट्रेन से कूद गया. जिसके बाद शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उसे और उसकी पत्नी को बनियाग्राम अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने निशा गिरी की स्थिति चिंताजनक बताई है. वहीं उपरोक्त मामले को लेकर जीआरपी के एसआई डी मजुमदार से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु संपर्क नहीं हो पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement