11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंटनेंस के लिए पांच दिन बिजली कटौती, फिर भी नहीं बदला तार

मेंटनेंस के लिए पांच दिन बिजली कटौती, फिर भी नहीं बदला तार सप्ताह में पांच दिन 33 और 11 केवीए का फीडर होता बंद कंपनी के वेंडरों का काम धीमा, एबी केबल लगाने में आठ वर्ष डेढ़ वर्ष में पूरा नहीं हुआ पहले फेज का काम वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी का काम […]

मेंटनेंस के लिए पांच दिन बिजली कटौती, फिर भी नहीं बदला तार सप्ताह में पांच दिन 33 और 11 केवीए का फीडर होता बंद कंपनी के वेंडरों का काम धीमा, एबी केबल लगाने में आठ वर्ष डेढ़ वर्ष में पूरा नहीं हुआ पहले फेज का काम वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. मेंटनेंस और तार बदलने के नाम पर सप्ताह में पांच दिन कहीं न कहीं फीडर को शट डाउन किया जाता है. इसमें 33 केवीए और 11 केवीए दोनों फीडर शामिल होते हैं. लेकिन जिस रफ्तार से फीडरों को शट डाउन हर दिन रख कर बिजली काे बाधित की जाती है, उस तेज गति से काम नहीं हो रहा है. डेढ़ वर्ष में करीब 136 किलोमीटर एबी केबल लगाया गया है. यानी, एक माह में मात्र साढ़े सात किलोमीटर एबी केबल लगा है. इससे कंपनी के वेंडरों के काम का अंदाज लगाया जा सकता है. कंपनी को सात सौ किलोमीटर में एबी केबल तार लगाना है. इतने रेडियस में केबल लगाने में कंपनी को करीब आठ वर्ष लग सकते हैं. हालांकि, कंपनी का दावा है कि काम काफी तेजी से हो रहा है. पहले फेज में 270 किलोमीटर रेडियस में एबी केबल लगाना था. इसमें से करीब 136 किलोमीटर में जर्जर तार हटाकर एरियल बंच केबुल लगाया गया है. प्रथम फेज में अभी 134 किलोमीटर रेडियस में तार बदलना बाकी है. 89 ट्रांसफॉर्मर वाले इलाके में कंपनी ने 136 किलोमीटर एरिया में तार लगाया है. पहले ही फेज में 87 ट्रांसफॉर्मर वाले इलाके में एबी केबल लगाना बाकी है. अभी तक जहां एबी केबल लगा है उन क्षेत्रों में 1470 बिजली पोल लगाया गया है. ऐसे एस्सेल विद्युत वितरण क्षेत्र में अभी तक चार हजार से ऊपर बिजली पोल लगाया दिया है. एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि तार बदलने का काम काफी तेजी से हाे रहा है. एबी केबल लगाने के लिए कंपनी लगातार काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें