25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

99 वर्ष के उम्र में भी दिखा मतदान का जज्बा

99 वर्ष के उम्र में भी दिखा मतदान का जज्बा जमुई : विधानसभा चुनाव के दौरान उम्र की सीमाएं टूटती नजर आयी और वृद्ध,विकलांग सभी किसी ना किसी सहारे के द्वारा अपने घरों से बाहर निकल कर कड़ी धूप में भी मतदान केंद्र तक पहुंचते दिखे. प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई स्थित मतदान केंद्र संख्या […]

99 वर्ष के उम्र में भी दिखा मतदान का जज्बा

जमुई : विधानसभा चुनाव के दौरान उम्र की सीमाएं टूटती नजर आयी और वृद्ध,विकलांग सभी किसी ना किसी सहारे के द्वारा अपने घरों से बाहर निकल कर कड़ी धूप में भी मतदान केंद्र तक पहुंचते दिखे.

प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई स्थित मतदान केंद्र संख्या 84 पर शास्त्री कॉलनी निवासी 99 वर्षीय उदीत नारायण पांडेय ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं मतदान केंद्र संख्या 98 उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहपुर पर 90 वर्षीय राम कुमार साह,75 वर्षीय बालेश्वर साह और 72 वर्षीय हुरो मोदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मतदान के दौरान जहां वृद्धों में जोश व जज्बा दिखा. वहीं मतदान केंद्र संख्या 198 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलयपुर पर 70 वर्षीय शांति देवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

वहीं खैरमा निवासी 24 वर्षीय विकलांग कल्लू मांझी भी वोट डालने में किसी से पीछे नहीं रहा. कल्लू मांझी ने बताया कि मैं अपने पैरों से विकलांग होने के बावजूद भी किसी तरह घुड़क कर मध्य विद्यालय खैरमा स्थित मतदान केंद्र संख्या 76 पर वोट डालने के लिए गया.

वहीं प्राथमिक विद्यालय गादी कटौना स्थित मतदान केंद्र संख्या 165 पर दोनों पैरों से विकलांग युगल किशोर यादव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें