ट्रक व कार की टक्कर में तीन की मौत, दो घायल प्रतिनिधि, धमदाहा ढोकवा मोड़ के समीप रविवार की देर रात ट्रक व कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी अनुसार कार (बीआर 10 यू/ 6007) में सवार पांच लोग मधेपुरा जिला अंतर्गत चौसा थाना क्षेत्र के चंदा गांव से किसी बरात में शामिल होने धमदाहा आ रहे थे.इसी क्रम में ढ़ोकवा मोड़ के समीप पूर्णिया से भवानीपुर की ओर जा रही ट्रक से टकरा गयी.घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.बरात में शामिल अन्य लोगों द्वारा घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया.वही घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया.घटना में चंदा निवासी मो शैयद (28), मो नौसेर (25) तथा मो मुस्तफी (20) की मौत हो गयी.जबकि मो तौफीक (25) तथा मो शनफीद (30) के घायल होने की सूचना है.क्षतिग्रस्त कार शनफीद की ही बतायी जाती है.घटना के वक्त वही कार चला रहा था.सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया.थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेज दिया गया है.फोटो : 12 पूर्णिया 41परिचय : ऑटो पर लदी लाश.
BREAKING NEWS
ट्रक व कार की टक्कर में तीन की मौत, दो घायल
ट्रक व कार की टक्कर में तीन की मौत, दो घायल प्रतिनिधि, धमदाहा ढोकवा मोड़ के समीप रविवार की देर रात ट्रक व कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement