13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) एरियर भुगतान को लेकर विरोध किया

लीड) एरियर भुगतान को लेकर विरोध किया आठ दिनों के अंदर मांगें पूरी नहीं हुई, तो होगा आंदोलनफोटो 12गिद्दी1-विरोध जताती महिलाएं गिद्दी(हजारीबाग).सर्विस लिंक प्रमोशन (एसएलपी) एरियर भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को गिद्दी वाशरी में महिला सीसीएलकर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ रोष जताया. महिला सीसीएलकर्मियों ने चेतावनी दी है कि हमारी मांगें आठ दिनों […]

लीड) एरियर भुगतान को लेकर विरोध किया आठ दिनों के अंदर मांगें पूरी नहीं हुई, तो होगा आंदोलनफोटो 12गिद्दी1-विरोध जताती महिलाएं गिद्दी(हजारीबाग).सर्विस लिंक प्रमोशन (एसएलपी) एरियर भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को गिद्दी वाशरी में महिला सीसीएलकर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ रोष जताया. महिला सीसीएलकर्मियों ने चेतावनी दी है कि हमारी मांगें आठ दिनों के अंदर पूरी नहीं की गयी, तो इसके विरोध में आंदोलन किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, गिद्दी वाशरी में दर्जनों महिला सीसीएलकर्मी हैं. उन्हें प्रबंधन एसएलपी एरियर का भुगतान नहीं कर रहा है. दर्जनों महिला सीसीएलकर्मी सुबह नौ बजे के आस-पास गिद्दी वाशरी में एकजुट होकर पीओ कार्यालय के पास पहुंची और प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की. महिला सीसीएलकर्मियों ने कहा कि हमलोग पिछले आठ वर्षों से अधिक यहां पर एक ही ग्रेड में कार्य कर रहे हैं, लेकिन परियोजना प्रबंधन नियमत: तीन वर्षों के एसएलपी एरियर का भुगतान नहीं कर रहा है. महिला सीसीएलकर्मियों ने बताया कि हैरत की बात यह है कि अरगडा महाप्रबंधक के आदेश का अवहेलना किया जा रहा है. आठ दिनों तक रोजाना प्रबंधन के खिलाफ में नारेबाजी करेंगे. विरोध करनेवालों में बाली देवी, जगवंती उरांव, परदेन उरांव, साझो उरांव, नागी उरांव, मंजू देवी, कुमारी उरांव, रूपनी, दुलारी, सुंदरी, सीतामुनी, रेश्मी, मालती, कौशिल्या, सुमित्रा, देवंती, पानपति, बुधनी, बिरसी, परवा, रायमुनी, सोहागी, बलकी उरांव, लालमती देवी, बिमला, सारो महली, मंगरी, शशिभूषण सिंह, शंभू कुमार, भुवनेश्वर साव आदि शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें