अग्रसेन पूजा आज, जगह-जगह तैयारी
दरभंगा : अग्रसेन जयंती पर 13 अक्टूबर को जगह-जगह समारोह की तैयारी की जा रही है. अग्रसेन जयंती महोत्सव की ओर से सुभाष चौक स्थित पोद्दार विवाह भवन में तैयारी चल रही है.
अग्रसेन पूजा समिति के सचिव आतम प्रकाश सर्राफ के अनुसार 13 अक्टूबर को पोद्दार विवाह भवन में अग्रसेन पूजा की जायेगी. देर शाम तक श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किये जायेंगे. शाम चार बजे से फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा शाम छह बजे से पारितोषिक वितरण किया जायेगा. 14 अक्टूबर की शाम पांच बजे शोभा यात्रा के संग प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा.