9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद के सद्दिकिी व फराज एवं जदयू के सुनील समेत दर्जन भर प्रत्याशियों ने किया नामांकन

दरभंगा : विधानसभा चुनाव में नामांकन को लेकर सोमवार को राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी, डा. फराज फातमी, जदयू के सुनील चौधरी सहित एक दर्जन प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से अब्दुलबारी सिद्दीकी, भाकपा माले के हरिहर कुमार झा, जनअधिकार पार्टी नसीम […]

दरभंगा : विधानसभा चुनाव में नामांकन को लेकर सोमवार को राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी, डा. फराज फातमी, जदयू के सुनील चौधरी सहित एक दर्जन प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया.

सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से अब्दुलबारी सिद्दीकी, भाकपा माले के हरिहर कुमार झा, जनअधिकार पार्टी नसीम आजम सिद्दीकी, बेनीपुर से जदयू से सुनील चौधरी, भाकपा प्रत्याशी रामनरेश राय, केवटी से राजद के डा. फराज फातमी,

दरभंगा ग्रामीण से निर्दलीय उम्मीदवार जसीम हैदर व निर्दलीय जयकांत झा, जाले से निर्दलीय सजीला खातून, हायाघाट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाजपा के बागी हेमचंद्र सिंह, गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से गरीब जनता दल (एस) मो. तमन्ने सहित मिथिला विकास पार्टी के अवधेश कामति ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है.

वहीं बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाकपा प्रत्याशी राजीव कुमार चौधरी ने एक सेट में और शहरी विधानसभा क्षेत्र से माकपा प्रत्याशी अविनाश कुमार ठाकुर नेे एक सेट में सोमवार को दुबारा नामांकन पत्र दाखिल किया.

नामांकन से तेजी में बढ़ी रौनकसोमवार को नामांकन के चौथे दिन प्रत्याशियों की संख्या में इजाफा होने से समाहरणालय परिसर के ईद गिर्द रौनक बढ़ गयी. चौथे दिन नामांकन करने वाले के साथ आये समर्थकों के सुबह से ही जुटने का सिलसिला शुरू हो गया था. स्थानीय कर्पूरी चौक पर समर्थकों की भीड़ को वाहनों से उतर कर जुलूस की शक्ल में लेकर प्रत्याशी लहेरियासराय टावर पहुंचे.

इसमें केवटी से राजद प्रत्याशी डा. फराज फातमी, दरभंगा ग्रामीण से स्वतंत्र उम्मीदवार मो. जसीम हैदर और केवटी से ही मिथिला विकास पार्टी के अवधेश कामति के समर्थकों की संख्या जुटी रही.

ऋषि व जगदीश समेत 18 ने कटाया एनआरविधानसभा चुनाव में नामांकन को लेकर जाले विधानसभा क्षेत्र के निवर्त्तमान विधायक ऋषि मिश्रा, भाजपा के बागी व शहरी विधानसभा क्षेत्र के स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में जगदीश साह समेत डेढ़ दर्जर उम्मीदवारों ने नामांकन शुल्क जमा कर नाजिर रसीद (एनआर) लिया.

मिली सूचना के मुताबिक शहरी विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी प्रत्याशी के रूप में अमीना खातून, निखिल कुमार झा, जगदीश साह व राजेश कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मेें नाजिर रसीद कटायी है.

जबकि केवटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से निवर्त्तमान विधायक अशोक यादव, बसपा से प्रसुन्न पंकज, राष्ट्रीय जन क्रांति पार्टी से मीरा कुमारी झा एवं निर्दलीय के रुप में विजय कुमार ने एनआर कटाया.

वहीं जाले विधानसभा क्षेत्र से जदयू के निवर्त्तमान विधायक ऋषि मिश्रा, भाजपा के जीवेश कुमार मिश्रा एवं भाकपा के सुधीर कुमार ने एनआर कटाया है.

इसी प्रकार हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से निवर्त्तमान विधायक अमरनाथ गामी, ठीठर कुमार प्रजापति व रमेश चौधरी ने तथा बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के भोला यादव, भाजपा के हरि सहनी, हरेंद्र सहनी एवं अरुण कुमार मिश्र ने नामांकन के लिए नाजिर रसीद कटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें