9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस… सेवानिवृत्ति लाभ का होगा त्वरित नष्पिादन

कैंपस… सेवानिवृत्ति लाभ का होगा त्वरित निष्पादन उच्च शिक्षा विभाग में कार्यशाला का आयोजन आज दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अब सेवानिवृत्ति लाभ का त्वरित निष्पादन होगा. इसके लिए राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग में भी तैयारी चल रही है. इसी क्रम में 13 अक्टूबर को उच्च शिक्षा विभाग पटना में कार्यशाला का […]

कैंपस… सेवानिवृत्ति लाभ का होगा त्वरित निष्पादन उच्च शिक्षा विभाग में कार्यशाला का आयोजन आज दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अब सेवानिवृत्ति लाभ का त्वरित निष्पादन होगा. इसके लिए राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग में भी तैयारी चल रही है. इसी क्रम में 13 अक्टूबर को उच्च शिक्षा विभाग पटना में कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसमें विवि के सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं सहायकों को कार्यशाला में उपस्थित होने का निर्देश है. उल्लेखनीय है कि विवि से अवकाशप्राप्त कर्मियों को अपने सेवांत लाभ प्राप्त करने के लिए कई महीनों विवि कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. इतना ही नहीं, इसके कानूनी पेंच से परेशान होकर कई अवकाश प्राप्त कर्मी न्यायालय की शरण ले लेते हैं. फलत: विश्वविद्यालय को अनावश्यक कानूनी व्यय में बढ़ोत्तरी हो रही है. संभावना है कि इसी को कम करने के लिए शिक्षा विभाग ने संबंधित कर्मियों व पदाधिकारियों को शिविर में बुलाकर इसके भुगतान संबंधी विशेष तकनीकी की जानकारी देंगे. अब यह उम्मीद की जा सकती है कि सेवानिवृत्ति लाभ संबंधी मामलों के प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन हो सकेगा. उक्त आयोजित कार्यशाला में विश्वविद्यालय के स्थापना शाखा, लेखा शाखा, पेंशन शाखा के सहायक, प्रशाखा पदाधिकारी एवं विश्वविद्यालय में राज्य सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त अंकेक्षक द्वारा भाग लिया जाना अपेक्षित है. जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कार्यशाला एन सिन्हा सामाजिक संस्थान पटना के सभागार में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें