चेपापुल : फिरोज पर जमीन अतिक्रमण का आरोप, हंगामा (मनमोहन 1, 2)- महिला ने मानगो थाने में की लिखित शिकायत – विवादित जमीन पर बाउंड्री निर्माण का विरोध संवाददाता, जमशेदपुर मानगो चेपापुल के पास विवादित जमीन पर चहारदीवारी निर्माण शुरू करने के विरोध में सोमवार को स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं बाउंड्री निर्माण कर रहे मजदूरों को भगा दिया. इस संबंध में स्थानीय पानमुनी टुडू ने फिरोज खान और अन्य के खिलाफ मानगो थाने में जमीन अतिक्रमण की लिखित शिकायत की है. जानकारी के अनुसार उक्त जमीन पर दो माह पूर्व भी कब्जा करने का प्रयास किया गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद जमीन पर धारा 144 लागू करने के बाद किसी तरह के काम पर रोक लगा दी गयी है. सोमवार को कुछ लोगों ने फिर से इस जमीन पर दीवार निर्माण शुरू कर दिया. यह देख स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर मानगो पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया. बाउंड्री निर्माण पूरी तरह से बंद कराया. मानगो थाना प्रभारी फुलन नाथ ने बताया कि जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. एक पक्ष से लिखित शिकायत मिली है. जांच की जा रही है. फिलहाल काम बंद करा दिया गया है.
Advertisement
चेपापुल : फिरोज पर जमीन अतक्रिमण का आरोप, हंगामा (मनमोहन 1, 2)
चेपापुल : फिरोज पर जमीन अतिक्रमण का आरोप, हंगामा (मनमोहन 1, 2)- महिला ने मानगो थाने में की लिखित शिकायत – विवादित जमीन पर बाउंड्री निर्माण का विरोध संवाददाता, जमशेदपुर मानगो चेपापुल के पास विवादित जमीन पर चहारदीवारी निर्माण शुरू करने के विरोध में सोमवार को स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं बाउंड्री निर्माण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement