रूसी कंपनी देगी एचइसी को माइनिंग तकनीक एचइसी के दौरे पर पहुंचा प्रतिनिधिमंडल फोटो : सुनील रांची. रूस की कंपनी कंसर्न ट्रैक्टर प्लांट (सीटीपी) के प्रोजेक्ट एमडी एलेक्जेंडर टिटोव व प्रोजेक्ट हेड एलेक्सी वलुनोव सोमवार को रांची पहुंचे़ एयरपोर्ट पर टिटोव ने कहा कि एचइसी और सीटीपी माइनिंग के क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्य करेंगे़ सीटीपी भारत में विभिन्न माइनिंग कंपनियों के लिए डोजर व क्रोलर सहित अन्य उपकरणों का निर्माण करता है़ सीटीपी व एचइसी दोनों मिल कर देश में माइनिंग उपकरण बनाने के लिए निविदा डालेंगे़ एचइसी में उपकरण का निर्माण होगा़ उन्होंने कहा कि पूर्व में उपकरण रूस में बनता था़ मशीन में कोई तकनीकी खराबी होने पर उसे रूस भेजा जाता था या वहां से सीटीपी के अधिकारी आते थे़ अब ऐसा नहीं होगा़ एचइसी में भी उपकरण बनेगा और कोई खराबी आने पर एचइसी में ही उसे दुरुस्त किया जायेगा़ वहीं एचइसी के अधिकारी ने बताया कि एचइसी की स्थापना में रूस की कंपनियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है़ रूसी कंपनी को एचइसी की क्षमता के बारे में भली-भांति पता है़ इसके अलावा सीटीपी एचइसी के खराब पड़ी मशीनों का भी जीर्णोंद्धार करने में सहयोग करेगा़
BREAKING NEWS
रूसी कंपनी देगी एचइसी को माइनिंग तकनीक
रूसी कंपनी देगी एचइसी को माइनिंग तकनीक एचइसी के दौरे पर पहुंचा प्रतिनिधिमंडल फोटो : सुनील रांची. रूस की कंपनी कंसर्न ट्रैक्टर प्लांट (सीटीपी) के प्रोजेक्ट एमडी एलेक्जेंडर टिटोव व प्रोजेक्ट हेड एलेक्सी वलुनोव सोमवार को रांची पहुंचे़ एयरपोर्ट पर टिटोव ने कहा कि एचइसी और सीटीपी माइनिंग के क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement