13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने की वोटिंग : चुनाव आयोग

नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान संपन्न हो जाने के बाद मुख्य निर्वाचन आयोग कार्यालय ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मतदान काफी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ छिट-पुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो लोगों ने काफी उत्साह के साथ मतदान […]

नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान संपन्न हो जाने के बाद मुख्य निर्वाचन आयोग कार्यालय ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मतदान काफी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ छिट-पुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो लोगों ने काफी उत्साह के साथ मतदान किया. आयोग ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से कई सीटों पर मतदान का समय निर्धारित किया गया था. आयोग के मुताबिक पहले चरण की नौ सीटों पर सुबह सात से तीन बजे तक मतदान संपन्न होना था. जिसमें जमुई, मुंगेर, और समस्तीपुर सहित भागलपुर के कुछ इलाके थे. साथ ही आयोग ने बताया कि चार सीटों पर सात बजे से चार बजे तक मतदान का समय निर्धारित था. बाकी सीटों पर सात से पांच बजे तक का समय निर्धारित था.

आयोग ने कहा कि आयोग की ओर से बेहतर व्यवस्था की गयी थी. जिसमें पहली बार आपात स्थिति से निबटने के लिए एअर एंबुलेंस और हेलिकॉप्टर के साथ ड्रोन से सर्वेक्षण करने की व्यवस्था की गयी थी. आयोग के मुताबिक इसबार मत का प्रतिशत गत वर्ष से काफी अच्छा है. आयोग ने बताया कि गत वर्ष मात्र 50.85 फीसदी लोगों ने मतदान किया था जबकि इस बार 57 फीसदी लोगों ने मतदान किया. जो काफी उत्साहजनक है. आयोग के मुताबिक पेड न्यूज को लेकर दो मुकदमें भी दर्ज हुए वहीं इस बार पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने उत्साह के साथ वोट दिया. मतदान करने में पुरूष मतदाताओं का योगदान जहा 55 फीसदी रहा वहीं 59 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया. आयोग के मुताबिक समस्तीपुर में वोटिंग प्रतिशत 60 फीसदी रहा वहीं बेगूसराय में 59 प्रतिशत, भागलपुर में 56 प्रतिशत, बांका में 58 प्रतिशत, मुंगेर में 55 प्रतिशत, खगड़िया में 61 प्रतिशत और नवादा में 53 प्रतिशत, जमुई में 57 प्रतिशत, लखीसराय में 54 प्रतिशत जबकि शेखपुरा में 55 प्रतिशत मतदान हुआ. आयोग के मुताबिक समस्या होने पर 228 कंट्रोल यूनिट्स को रिप्लेस्ड कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें