गम्हरिया : प्रखंड परिसर सहित मुख्यालय में विभिन्न जगहों पर सोमवार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत नुक्कड़ नाकट कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया.
जिसकी अध्यक्षता सांख्यिकी पदाधिकारी शिव नारायण ने की. कला जत्था के जननायक सुधीर कुमार ने बताया कि गम्हरिया प्रखंड परिसर, भागवत चौक व जोगबनी में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम दिखाया जायेगा.
मौके पर उपस्थित कृष्णानंद मिश्र, मो अलताफ, अशोक कुमार, रविशंकर कुमार, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे. निकाली गयी रैलीग्वलापाड़ा. साक्षर भारत मिशन के तहत प्रधानाध्यापक व प्रेरकों की उपस्थित में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
इस दौरान लोक शिक्षा समिति के द्वारा टेमा भेला में प्रधानाध्यापक श्रीनारायण यादव, प्रेरक चंदन कुमारी, विवेखा कुमारी, अध्यक्ष लूखो देवी सहित सभी टोला सेवक ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया.
दूसरी तरफ उप प्रमुख रामविलास मेहता के उपस्थित में बीआरसी भवन से टोला सेवकों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को बीइओ अवधेश कुमार सिंह ने रवाना किया. मौके पर अनिल कुमार, संजू देवी, सुजीत कुमार सिंह, मुरलीघर यादव मृत्युंजय ठाकुर योगेंद्र प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.