शंकरपुर : प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गिद्धा के मध्य विद्यालय चंपानगर के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान मतदाताओं को पांच नवंबर को पहले मतदान, फिर काम का संकल्प ले.
वही बच्चों ने नारे लगाते हुए कहा की मतदान करना हमारा पहला अधिकार, मेरा वोट मेरा अधिकार आदि स्लोगन लिखे तख्ती हाथ में लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया. मौके पर शिक्षक रमेश कुमार रमण, बीबी नूरजहां, कुमारी पदमिनी, सुभाष कुमार, संजीव कुमार सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा सहित ग्रामीण मौजूद थे.
वही मध्य विद्यालय हसनपुरा में भी लोक शिक्षा केंद्र के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर प्रेरक नीलम राजभर, भीम शंकर सिंह, शिक्षक आसुतोष सिंह, रघुवीर मेहता, दिनेश कुमार, मंडल रेखा रमण आदि मौजूद थे.
फुलौत प्रतिनिधि के अनुसारपंचायत लोक शिक्षा केंद्र फुलौत व उत्क्रमि मध्य विद्यालय तियरटोला के बच्चों ने मतदाता जारूकता रैली निकाली, जिसका संचालन आदर्श संकुल संचालक गोपाल कृष्ण पासवान व विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार राजन ने किया. रैली फुलौत के विभिन्न सड़कों गांव मुहल्ले एवं चौक चौराहे पर नारा लगाते हुए मतदाताओं को अपना वोट डालने हेतु जागरूक किया गया.
रैली में टोला शिक्षक बैकुंठ रजक, वीरेंद्र रजक व रामचरित्र मेहता आदि शिक्षक शामिल हुए. बिहारीगंज प्रतिनिधि के अनुसार बिहारीगंज में बाल विकास परियोजना कर्मियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया.