नगदी समेत हजारों की चोरी
सुरसंड : थाना क्षेत्र के धनारी गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक मकान से साढ़े 13 हजार नगदी समेत हजारों मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी मेराज रजा ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया है कि उसके निर्माणाधीन मकान में खिड़की नहीं लगा था, जिसका लाभ उठा कर चोरों ने कमरे में प्रवेश किया और चोरी को अंजाम दिया. चोरी गयी सामान में सोना व चांदी के आभूषण, बक्सा, अटैची भी शामिल है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.