पत्थलगड्डा़ : नावाडीह गांव में रविवार की रात दो गुटों में झड़प हो गयी़ दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर घर पर हमला, मारपीट, अगजनी करने का आरोप लगाया है़ दोनों पक्षों की ओर से थाना में अलग-अलग आवेदन देकर इसकी शिकायत की गयी है़ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया़ पहले पक्ष के परमेश्वर दांगी, महेश दांगी ने आरोप लगाया है कि रविवार की रात गांव के ही दिनेश्वर दांगी, गोगो महतो समेत 25-30 लोगों ने घर पर हमला कर पथराव किया़
जिसमें महेश घायल हो गया़ परमेश्वर के अनुसार वह जान बचाकर अपने घर में नहीं घुसता तो उसकी हत्या कर दी जाती़ कृष्णा दांगी ने दूसरे पक्ष के लोगों पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है़ दूसरे पक्ष के आदित्य दांगी, राजेश दांगी व धनराज, दिनेश्वर दांगी ने उक्त लोगों द्वारा लगाये गये आरोप गलत बताया़ साथ ही परमेश्वर दांगी पर अपने घर से ईटा फेंकने से दो लोग घायल होने की बात कही़ साथ ही कहा कि झूठा मुकदमा में फंसाने को लेकर परमेश्वर दांगी द्वारा षडयंत्र किया गया है़
मामले को उच्चस्तरीय जांच की मांग की है़वन भूमि को लेकर बढा विवाद: नावाडीह गांव के बाबू तरी में 18 एकड़ वन भूमि पर कब्जा को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ़ दूसरा पक्ष के आदित्य दांगी का कहना है कि पहला पक्ष के परमेश्वर दांगी समेत कई लोगों ने जाली दस्तावेज बनाकर वन भूमि पर कब्जा किया है़ जबकि पहले पक्ष के परमेश्वर दांगी ने कहा कि लड़ाई वन विभाग के साथ है़ पहला पक्ष के लोग झूठमूठ का परेशान कर रहे है.1922 का उक्त जमीन का दस्तावेज उसके पास उपलब्ध है़