चतरा़ : महालया के साथ शारदीय नवरात्र शुरू हो गया है. कलश स्थापना की तैयारी पूरी कर ली गयी है़ मंगलवार को पूजा पंडालों में कलश स्थापना की जायेगी़ इसके बाद मां दुर्गा की पहले स्वरूप की पूजा होगी़ श्रद्धालु अपने-अपने घरों में मां दुर्गा की पूजा के लिए कलश का स्थापना करते है.
पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है़ नौ दिनों तक लगातार दुर्गा पाठ किया जायेगा़ शहर के करीब एक दर्जन स्थानों पर पूजा पंडालों में कलश स्थापित किया जायेगा़ इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कलश स्थापना की जायेगी़ मंदिरों में सोमवार से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी़ मंदिरों को आकर्षित ढंग से सजाया गया है़ ध्वनि विस्तारक यंत्र में बज रहे भक्ति गीतों के कारण वातावरण भक्तिमय हो गया है़ पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजारों में दिन भर भीड़ लगी रही़