21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स में 175 अंक की गिरावट, निफ्टी 46 अंक लुढ़का

मुंबई :कारोबारी सप्ताह के पहले दिन मार्केट में सुस्ती देखी गयी है. सेंसेक्स में 175 अंक की गिरावट हुई. वहीं निफ्टी में भी 46 अंक लुढ़ककर 8143 पर बंद हुआ. आज शुरूआत में इंटरनेशनल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों की वजह से घरेलू मार्केट की शुरूआत मजबूत हुई लेकिन इंफोसिस के कमजोर नतीजे की […]

मुंबई :कारोबारी सप्ताह के पहले दिन मार्केट में सुस्ती देखी गयी है. सेंसेक्स में 175 अंक की गिरावट हुई. वहीं निफ्टी में भी 46 अंक लुढ़ककर 8143 पर बंद हुआ.

आज शुरूआत में इंटरनेशनल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों की वजह से घरेलू मार्केट की शुरूआत मजबूत हुई लेकिन इंफोसिस के कमजोर नतीजे की वजह से मार्केट में गिरावट देखी गयी.

बाजार का दिन का हाल

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज सपाट स्‍तर पर खुला और शुरुआती कारोबार में 27 अंकों की गिरावट के साथ 27,050 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4 अंकों की गिरावट के साथ 8,184 अंकों पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी मामूली गिरावट देखी जा रही है. मिडकैप के शेयर 3 अंक और स्‍मॉलकैप के शेयर 10 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. शुक्रवार को पिछले सप्‍ताह सेंसेक्‍स 233 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है. विशेषज्ञों को अनुमान है कि मुनाफावसूली के कारण बाजार में आज यह गिरावट देखने को मिल रही है.

शुक्रवार को सेंसेक्‍स 233.70 अंक की तेजी के साथ सात सप्ताह के उच्च स्तर 27,079.51 पर बंद हुआ था. प्रौद्योगिकी और जिंस शेयरों में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आयी. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक से यह संकेत मिला था कि वह ब्याज दर में वृद्धि के लिये जल्दबाजी में नहीं है. इससे बाजार में उत्साह बना. कंपनियों के अगले सप्ताह से वित्तीय नतीजे आना शुरू होने से पहले बाजार में लिवाली बढी है.

इंफोसिस का वित्तीय परिणाम सोमवार को आने वाला था. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत होकर 26,974.92 करोड रुपये पर खुला और एक समय 27,200.44 पर पहुंच गया पर अंत में यह 233.70 अंक या 0.87 प्रतिशत मजबूत होकर 27,079.51 अंक पर बंद हुआ. 21 अगस्त के बाद यह स्तर देखा गया है. निवेशकों की प्रमुख कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से सेंसेक्स में कल 190.04 अंक की गिरावट दर्ज की गयी. इससे पहले, लगातार छह कारोबारी दिन में बाजार में तेजी दर्ज की गयी. पचास शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक समय 8,232.20 अंक के उच्च स्तर पर चला गया था लेकिन उच्च स्तर पर मुनाफावसूली के बाद इसमें थोडी गिरावट आयी और यह 60.35 अंक या 0.74 प्रतिशत मजबूत होकर 8,189.70 अंक पर बंद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें