12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहरे पर स्याही फेंके जाने के बाद सुधींद्र कुलकर्णी ने कहा, मैं धमकियों से डरने वाला नहीं

मुंबई :पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी द्वारा लिखी गयी किताब के विमोचन से पहले शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराते हुए कार्यक्रम के आयोजक और पूर्व भाजपा नेता सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर स्याही फेंक दिया. इस घटना के बावजूद कुलकर्णी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और कहा कि वे ऐसी […]

मुंबई :पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी द्वारा लिखी गयी किताब के विमोचन से पहले शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराते हुए कार्यक्रम के आयोजक और पूर्व भाजपा नेता सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर स्याही फेंक दिया. इस घटना के बावजूद कुलकर्णी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और कहा कि वे ऐसी घटनाओं से घबराने वाले नहीं हैं. कसूरी के पुस्तक का विमोचन समारोह आज शाम 5.30 बजे निश्चत तौर पर आयोजित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुझे धमकी दी गयी थी कि अगर मैं कार्यक्रम को रद्द नहीं करता हूं, तो शिवसेना स्टाइल में विरोध होगा.

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंसे में कसूरी का स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद दिया कि वे विरोध के बावजूद यहां आये. इस मौके पर कसूरी ने कहा कि कुलकर्णी जी के साथ जो कुछ हुआ उसका मुझे दुख है. मुंबई से मेरा पुराना रिश्ता है. मेरे पिता मुंबई से जुड़े हैं, उन्होंने यहां तालीम हासिल की थी. उन्होंने कहा कि मैं यहां अमन का पैगाम देने आया हूं, लड़ने नहीं आया हूं. जो लोग मेरा विरोध कर रहे हैं, उन्हें विरोध करने का अधिकार है, लेकिन उन्हें तरीके से विरोध करना चाहिए. कानून के दायरे में रहकर विरोध करें. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि कश्मीर समस्या का समाधान हो. मैं यह मानता हूं कि दोनों देशों के बीच हालात बेहतर हो सकते हैं. इस कार्यक्रम में कसूरी की पुस्तक ‘नीदर ए हॉक नॉर ए डव: एन इनसाइडर्स एकाउंट ऑफ़ पाकिस्तांस फॉरेन पॉलिसी’ को दिखाया भी गया.कुलकर्णी ने कहा कि वे धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. इसलिए विमोचन का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी द्वारा लिखी गयी किताब का आज यहां विमोचन होना है और विमोचन समारोह के एक महत्वपूर्ण आयोजक ने आज कहा कि शिवसेना की धमकियों के बावजूद विमोचन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा. इधर, इस कार्यक्रम का विरोध करते हुए आयोजक और भाजपा नेता सुधींद्र कुलकर्णी पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने स्याही फेंकी है.घटना मुंबई के शायन इला‍के की है.

Strongly condemn most dastardly attack on Sudheendra Kulkarni by Shiv Sainiks Udhav Thakre must control his goons Full support to Sudheendra

— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 12, 2015

इस घटना के बाद कुलकर्णी ने कहा कि शिवसैनिकों के विरोध के बावजूद कार्यक्रम अपने तय समय के अनुसार होगा. महाराष्‍ट्र सरकार ने हमें सुरक्षा प्रदान किया है जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं. उन्होंने कहा कि हमें कार्यक्रम रद्द करने की धमकी दी गयी लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने घटना की निंदा की और कहा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपने गुंडो पर काबू रखना चाहिए. वहीं, सूबे के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इस कार्यक्रम को सरकार की ओर से सुरक्षा दी गयी है. मैं इस घटना की निंदा करता हूं.

इससे पहले, विदेश नीति के थिंक टैंक और आज के इस कार्यक्रम की आयोजक संस्था ऑब्जर्वर एंड रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष सुधींद्र कुलकर्णी ने कल रात को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके आवास मातोश्री पर मुलाकात की थी. ऐसा माना जाता है कि यह बैठक विफल रही और कुलकर्णी शिवसेना के नेता की ओर से कोई आश्वासन मिले बिना मातोश्री से निकले. शिवसेना ने हाल ही में पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के संगीत समारोह को बाधित करने की धमकी दी थी, जिसके बाद मुंबई और पुणे में उनके समारोहों को रद्द कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें