रांची : लोकतंत्र का जो मजाक उड़ायेगा, जनता उन्हें सबक सिखायेगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रदेश भाजपा कार्यालय परिसर में जेपी की जयंती पर लोकतंत्र की रक्षा विषय पर आयोजित समारोह में कही. उन्होंने कहा कि जेपी दूसरी आजादी के नायक थे . जेपी की जीवनी से सीख लेने की जरूरत है, जिससे देश व राज्य का विकास हो सके.
उन्होंने कहा कि जेपी न सिर्फ सत्ता परिवर्तन, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के भी हिमायती थे. उन्होंने कहा कि आज जेपी के साथ-साथ महान स्वतंत्रता सेनानी नानीजी देशमुख की भी जयंती है. उन्होंने उन्हें भी श्रद्धांजलि दी अौर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि जेपी ने कभी भी अपने आप को सीमाअों में नहीं बांधा, जिस कारण उन्हें लोकनायक का नाम मिला. यह नाम दो ही लोगों को मिला, जिसमें एक जेपी थे और दूसरे संत तुलसीदास. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल के कारण ही आज जेपी आंदोलनकारियों को सम्मान मिल सका है. उन्होंने जेपी आंदोलन के अनुभव भी सुनाये. इस अवसर पर सत्येंद्र मल्लिक, प्रेम मित्तल, गनौरी राम, प्रो ब्रज किशोर, वीके नारायण,यतींद्र दास, पीपी लाला, प्रो आरएके वर्मा काे सीएम ने सम्मानित किया.