याद किये गये लोकनायक जयप्रकाश फ्लैग : शहर की विभिन्न समितियों और संगठनों ने मनायी जेपी जयंती, दी श्रद्धांजलिडॉ श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान – जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में रविवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. डॉ नर्मदेश्वर पांडेय, संस्थान के प्रधान सचिव हरिबल्लभ सिंह आरसी, दिनेश्वर प्रसाद सिंह दिनेश, दिनेश शर्मा समेत शहर के साहित्यकार व बुद्धिजीवियों ने जयप्रकाश नारायण की तसवीर पर पुष्पार्जन किया. वक्ताओं ने जेपी के आंदोलन पर चर्चा करते हुए कहा कि साहित्यकार जेपी आंदोलन के सपने को साकार कर सकते हैं. सामारोह में लेखक, कवि, साहित्य प्रेमी व बुद्धिजीवी उपस्थित थे.———————————————————————जुगसलाई : श्री क्लासेज में जयंती सह पुरस्कार वितरण समारोह, हैरी 13जमशेदपुर. जुगसलाई के गौशाला चौक स्थित श्री क्लासेज में जयप्रकाश जयंती सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि पत्रकार मनोरंजन सिंह, विशष्ट अतिथि-समाजसेवी अरविंद सिंह, केके ओझा व शंकर राय ने छात्रों को जेपी के बारे में बताया. इस दौरान मेगा टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने मोहन साहू को प्रथम, निशांत शर्मा को द्वितीय व रंजन सिंह को तृतीय एवं 36 छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. मौके पर संस्थान के संचालक अमलेश कुमार, शिक्षक मुकेश कुमार सिंह, राहुल शर्मा, अमरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.————————————————————-वरिष्ठ नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि, मनमोहन 15जमशेदपुर. सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति ने रविवार को जयप्रकाश नारायण की 113वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी. श्रीराम पांडेय भार्गव, शेषनाथ सिंह शरद, यमुना तिवारी व्यथित, शकुंतला देवी आदि ने जयप्रकाश पर अपनी कविता सुनायी. इस दौरान भोजपुरी साहित्य परिषद के साथ मिल कर भोजपुरी में अश्लील गीतों के प्रचलन को बंद कराने के लिए राज्य में सेंसर बोर्ड की स्थापना करने की मांग करने का निर्णय लिया गया. मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष एसपी सिंह, डॉ नर्मदेश्वर पांडेय, देवनाथ शर्मा, प्रभुदयाल लाल, डीएन खान ,रामायण सिंह, धनपत पांडेय, सिद्धेश्वर शर्मा, समरजीत सिंह आदि उपस्थित थे.———————————————————-सोनारी : चित्रांशो ने मनायी जेपी जयंती, ऋषि 21जमशेदपुर. सोनारी चित्रगुप्त भवन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने जेपी जयंती मनायी. जिसमें मुख्य अतिथि-सांसद विद्युत वरण महतो और विशिष्ट अतिथि-एके श्रीवास्तव, उज्जवल कुमार, मुख्य वक्ता डॉ जूही समर्पिता मौजूद रहे. मुख्य वक्ता डॉ जूही समर्पिता ने जय प्रकाश नारायण की जीवनी को प्रेरणा श्रोत बताते हुए शायरी एवं कविता सुनाई. मौके पर महासभा के जिला अध्यक्ष अनूप रंजन, कल्याणी शरण, राजकुमार श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, श्याम बिहारी लाल, प्रभात रंजन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे. ———————————भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान ने जेपी को याद कियाजमशेदपुर. मानगो स्थित शहीद खुदीराम बोस पार्क में भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान ने जेपी जयंती को व्यवस्था परिवर्तन दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान कत्यानंद ठाकुर, अवधेश पाठक, वशिष्ठ नाथ तिवारी, योगश शर्मा, विनोद निधि आदि ने खुदीराम बोस व जयप्रकाश नारायण की तसवीर पर फूल-माला अर्पित किया और व्यवस्था में परिवर्तन करो, भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करो आदि नारे लगाये. मौके पर संगठन के युवा प्रमुख संजीव आचार्या, समर कुंडू, विष्णु भगवान पाठक, विजय शंकर चौबे, केपी सिंह, मनु मिश्र, प्रबोध मिश्र, काशीनाथ झा, ललन सिंह, मुश्ताक अहमद, आरके वर्मा, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.—————————————–मानगो में लोकनायक जयप्रकाश नारायण याद किये गये, मनमोहन 23जमशेदपुर. मानगो शंकोसाई रोड नंबर-5 स्थित जय प्रकाश स्कूल प्रांगण में जयप्रकाश की जयंती मनी. स्कूल की प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी ने बच्चों को जयप्रकाश के बारे में बताया. मौके पर स्कूल के अंचना राय, सुनीता कुमारी, सविता कुमारी, सुनीता टोप्पो, शरण तिवारी, इंदू ओझा, अन्नू कुमार, सतीश कुमार आदि उपस्थित थे.
Advertisement
याद किये गये लोकनायक जयप्रकाश
याद किये गये लोकनायक जयप्रकाश फ्लैग : शहर की विभिन्न समितियों और संगठनों ने मनायी जेपी जयंती, दी श्रद्धांजलिडॉ श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान – जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में रविवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. डॉ नर्मदेश्वर पांडेय, संस्थान के प्रधान सचिव हरिबल्लभ सिंह आरसी, दिनेश्वर प्रसाद सिंह दिनेश, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement