20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैनवास पर बच्चों ने उकेरी प्रकृति

कैनवास पर बच्चों ने उकेरी प्रकृति फ्लैग : विद्यासगर जयंती पर बंगाली एसोसिएशन ने आयोजित की 41वीं वार्षिक प्रतियोगिता लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर विद्यासागर जयंती के अवसर पर झारखंड बंगाली एसोसिएशन ने 41वीं वार्षिक चित्रांकन व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की. साकची हाइस्कूल में आयोजित प्रतियोगिता के पहले चरण में चित्रांकन और दूसरे चरण में निबंध […]

कैनवास पर बच्चों ने उकेरी प्रकृति फ्लैग : विद्यासगर जयंती पर बंगाली एसोसिएशन ने आयोजित की 41वीं वार्षिक प्रतियोगिता लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर विद्यासागर जयंती के अवसर पर झारखंड बंगाली एसोसिएशन ने 41वीं वार्षिक चित्रांकन व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की. साकची हाइस्कूल में आयोजित प्रतियोगिता के पहले चरण में चित्रांकन और दूसरे चरण में निबंध प्रतियोगिता हुई. दोनों प्रतियोगिताओं में करीब 550 स्कूली बच्चों ने भाग लिया.कार्यक्रम का शुभारंभ एसोसिएशन के वरीय सदस्य व सलाहकार देव प्रसाद घोष ने दीप जलाकर किया. संस्था के अध्यक्ष भवेश चंद्र देव ने स्वागत भाषण दिया. चित्रांकन प्रतियोगिताचित्रांकन प्रतियोगिता को चार ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में नर्सरी से प्रथम कक्षा के बच्चों के लिए जल पर खिलता कमल, ग्रुप बी कक्षा दो व तीन के लिए नृत्य करता मोर, ग्रुप सी में कक्षा चार अौर पांच के लिए नदी से मछली पकड़ता हुआ मछुआरा, ग्रुप डी कक्षा छह व सात के लिए रास्ते के किनारे तरबूज बेचता विक्रेता, ग्रुप इ में कक्षा आठ से दस के लिए भारत का कोई एक उत्सव, विषय दिया गया. बच्चाें ने विषय के अनुसार कैनवास पर अपनी प्रतिभा दिखायी.निबंध प्रतियोगितादूसरे चरण में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में ग्रुप एफ प्रथम अौर दूसरी कक्षा के लिए मेरा देश महान, ग्रुप जी तृतीय व चौथी कक्षा के लिए भारत के महान अवदान योगासन, ग्रुप एच पंचम अौर छठी कक्षा के लिए वंदेमातरम, ग्रुप आइ सप्तम व आठवीं कक्षा के लिए स्वामी विवेकानंद का विश्वप्रेम, ग्रुप जे नौवीं व दसवीं कक्षा के लिए महान कवि रवींद्रनाथ का विश्व प्रेम जैसे विषय दिये गये. इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी, झरणा कर, पारुल राय, अरुणा दासगुप्ता, प्रद्युत कुमार बेज, प्रीति कुमार बेज आदि उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें