11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहारा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

दशहारा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक फोटो-11कैप्सन- बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्य निर्मली दशहरा व मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक रविवार को थाना परिसर में हुई. निर्मली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में […]

दशहारा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक फोटो-11कैप्सन- बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्य निर्मली दशहरा व मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक रविवार को थाना परिसर में हुई. निर्मली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक में पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने को लेकर विचार -विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते एसडीओ श्री सिंह ने शहर के प्रबुद्ध जनों एवं जनप्रतिनिधियों से एकजुट होकर शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पर्व के आयोजन को लेकर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन भी आवश्यक है. कहा कि पर्व को लेकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखना जरूरी है ताकि किसी भी प्रकार की अशांति पैदा ना हो. उन्होंने पूजा समिति के लोगों को लाइसेंस प्राप्त कर ही लाउडस्पीकर बजाने व मेले का आयोजन करने का निर्देश दिया. साथ ही पूजा के दौरान किसी भी पार्टी का बैनर- पोस्टर मेले में नहीं लगाने का भी निर्देश दिया. कहा कि ऐसा पाये जाने पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जायेगा. बैठक मे उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि दोनों पर्व में शराब के बिक्री पर पाबंदी रहेगी. कहा कि किसी भी प्रकार के अवैध शराब की बिक्री करते पकड़े जाने पर विक्रेता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि पर्व में विधि – व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस – प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगी. उन्होंने बड़ी दुर्गा मंदिर समिति से विसर्जन का रूट चार्ट अविलम्ब थाना को उपलब्ध कराने का निेर्देश दिया. ताकि शांतिपूर्ण माहौल में प्रतिमा का विसर्जन किया जा सके. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह, सीओ रवीन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार, पूजा समिति अध्यक्ष मनीष पंसारी, सचिव विनीत शेखर, विधिज्ञ संघ अध्यक्ष रामलखन यादव, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभिषेक पंसारी, विनोद मोर, मो. उस्मान, मो. नसीम अनवर, प्रमोद महाजन, जितेन्द्र कुमार सिंह, सुरेष राय, विमल राय, हीरानंद झा, मिन्टु शर्मा, सहित कई जनप्रतिनिधि, व्यवसायी व आमजन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें