सोनो प्रखंड के पांच बूथ हुए स्थानांतरित नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण अन्यत्र शिफ्ट हुआ मतदान केंद्र
सोनो : प्रखंड के पांच मतदान केंद्रो को अन्यत्र स्थानांतरित किया गया है़ स्थानांतरण की यह कार्रवाई इन मतदान केंद्रो के नक्सल प्रभावित होने के कारण की गयी है़
इस संदर्भ में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर ने भारत निर्वाचन आयोग एवं उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना के अनुमोदन पत्र के आलोक में अपने ज्ञापांक 1023 दिनांक 8 अक्तूबर 2015 द्वारा निर्देश जारी किया है़
जारी निर्देश में बूथ नम्बर 94 मिशन स्कूल बाराटांड़ को स्थानांतरित कर बूथ नंबर 92 उत्क्रमित मध्य विद्यालय टहकार किया गया़ बूथ नंबर 98 उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलसुमिया पश्चिम भाग व बूथ नंबर 99 उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलसुमिया पूर्वी भाग दोनों को बूथ नंबर 100 उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशनपुर दक्षिण भाग में शिफ्ट किया गया है़
बूथ नंबर 118 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पनारी को स्थानांतरित कर इस बूथ को उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोटवा के 116 में किया गया है. जबकि बूथ नंबर 128 प्राथमिक विद्यालय खैरालेवार को बूथ नंबर 130 उत्क्रमित मध्य विद्यालय दहियारी में शिफ्ट किया गया है़
उपरोक्त जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह ने बताया कि जिन पांचो मतदान केंद्र को स्थानांतरित किया गया है वे दूरस्थ इलाकों में स्थित है और पूरी तरह नक्सल प्रभावित है़