7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान आज ,तैयारी पूरी

मतदान आज ,तैयारी पूरी 652 मतदान केंद्रों पर 6 लाख 57 हजार 860 मतदाता देंगे वोटसूर्यगढ़ा है नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रसुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदानसभी बूथों पर होगी सीआपीएफ की तैनाती लखीसराय. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सोमवार को जिले के सूर्यगढ़ा व लखीसराय विधानसभा मे मतदान होना है. […]

मतदान आज ,तैयारी पूरी 652 मतदान केंद्रों पर 6 लाख 57 हजार 860 मतदाता देंगे वोटसूर्यगढ़ा है नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रसुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदानसभी बूथों पर होगी सीआपीएफ की तैनाती लखीसराय. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सोमवार को जिले के सूर्यगढ़ा व लखीसराय विधानसभा मे मतदान होना है. दोनों विधानसभा क्षेत्र 652 मतदान केंद्रों पर कुल 6 लाख 57 हजार 860 मतदान अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 167 सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने की वजह से यहां मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा. और अपराह्न 3 बजे तक चलेगा. वहीं 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा सभी मतदान केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. सभी बूथों पर सीपीएमएफ की तैनाती की गयी है. पहचान पत्र के अलावे ये हैं वैकल्पिक दस्तावेज जिनके आधार पर कर सकते मतदान : जिन मतदाताओं के पास मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध नही है वे ग्यारह वैकल्पिक दस्तावेज के आधार पर मतदान कर सकते है. वैकल्पिक दस्तावेज की सूची 01. पासपोर्ट 02 ड्राइविंग लाइसेंस 03. राज्य / केन्द्र सरकार,सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/ पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र. 04 बैंको/डाक घरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक. 05 आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड) 06 आधार कार्ड 07 राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) 08 मनरेगा जॉब कार्ड. 09 श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड. 10 फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज. 11 निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता परची 167, सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता- 3 लाख 15 हजार 463 महिला मतदाता – एक लाख 44 हजार 87पुरूष मतदाता – एक लाख 70 हजार 590मतदान केंद्रों की संख्या – 308आदर्श मतदान केंद्र की संख्या – 5 168, लखीसराय विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाता – 3 लाख 42 हजार 397महिला मतदाता – एक लाख 58 हजार 547पुरूष मतदाता – एक लाख 83 हजार 842मतदान केंद्र की संख्या – 350 सभी बूथों पर होगी चाक-चौबंद व्यवस्था लखीसराय. जिले के सभी 658 बूथों पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने बताया कि सभी बूथों पर सीपीएमएफ जवानों की तैनाती की गयी है. सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय विधानसभा के पांच – पांच बूथों को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 04 मध्य विद्यालय वलीपुर, 40 उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनपुर (बायां भाग) 30 उत्क्रमित मध्य विद्यालय भानुचक, 206 म0 वि0 रामपुर उत्तरी भाग एवं 275 उत्क्रमित म0 वि0 तितायचक को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में चयनित किया गया है. वहीं 168 लखीसराय विधानसभा में 27 म0 वि0 गंगासराय, 109 मवि बालगुदर , 148 नगर भवन लखीसराय (पूर्वी भाग), 249 मध्य विद्यालय शरमा (बांया भाग), व 286 उत्क्रमित मवि शेखपुरवा शामिल है. इन मतदान केंद्रो पर एण्ड्रायड फोन से फोटो खींचकर अपलोड करने की व्यवस्था विकलांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था, पीने के शुद्ध पानी, रैम्प, शौचालय, रोशनी, स्वछता और मतदाताओं के बैठने के लिए फर्नीचर व टेंट आदि की उचित व्यवस्था रहेगी. इसके अलावे सभी बूथों पर सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. बीएलओ के द्वारा मतदाता के घर जाकर उन्हें परची उपलब्ध करायी गयी. बूथों को 1/4 पोलिंग पार्टी के अलावे पेट्रोलिंग पार्टी और सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी है. पेट्रोलिंग पार्टी को सुबह 5 बजे सभी बूथों पर इवीएम उपलब्ध कराने की जबावदेही दी गयी है. वे कलस्टर सेंटर से इवीएम बूथों पर उपलब्ध करायेंगे.महत्वपूर्ण मोबाइल नंबरजिलाधिकारी – 9431235404पुलिस अधीक्षक – 9431800008जिला नियंत्रण कक्ष -(06346)232289/232290जिला टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर – 18003456355प्रेक्षक, सूर्यगढ़ा विधानसभा – 9430812944प्रेक्षक, लखीसराय विधानसभा – 9430812942पुलिस प्रेक्षक, लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा – 9430812948

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें