20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया वेतन विपत्र जमा करने की अपील

बकाया वेतन विपत्र जमा करने की अपील गुमला. झारखंड अल्पसंख्यक प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को उर्सुलाइन कॉन्वेट सभागार में हुई. बैठक में वर्ष 2015-16 के लिए अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन के लिए आवंटन ऑनलाइन कोषागार में आने की जानकारी दी गयी. जिला सचिव वत्सीय रविकांत ने बकाया वेतन मार्च 15 […]

बकाया वेतन विपत्र जमा करने की अपील गुमला. झारखंड अल्पसंख्यक प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को उर्सुलाइन कॉन्वेट सभागार में हुई. बैठक में वर्ष 2015-16 के लिए अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन के लिए आवंटन ऑनलाइन कोषागार में आने की जानकारी दी गयी. जिला सचिव वत्सीय रविकांत ने बकाया वेतन मार्च 15 से सितंबर तक जमा करने की अपील की. साथ ही जिला शिक्षा कार्यालय गुमला के सहयोग करते हुए पदस्थापना विवरणी बिल विपत्र के साथ जमा करने का निर्देश दिया. मवि में बीए प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए ग्रेड वेतन 4200 को 4600 करने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कर निर्णय लेना है. निदेशालय रांची से नवनियुक्त शिक्षकों का 23अगस्त 10 से 5 सिंतबर 12 के बीच नियुक्त हुए शिक्षकों का अनुमोदन होने की जानकारी दी गयी. अध्यक्ष फा जेफरीनुस तिर्की ने बताया कि डीसी के पत्रांक 1003 द्वारा छात्रवृत्ति की राशि वर्ग एक से चार तक का एसएमसी के खाते में हस्तांरित कर दी गयी है. छात्रवृत्ति को 25 अक्तूबर तक वितरित कर उपयोगिता प्रमाण पत्र संबंधित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के पास जमा करना है. साथ ही साइकिल की राशि भी छात्राओं के खाते में हस्तांतरित कर दी गयी है. बैठक में कोषाध्यक्ष सिस्टर हिलारिया पौ मिंज द्वारा आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. साथ ही संघ को संचालित करने के लिए ससमय वार्षिक चंदा जमा करने की अपील की गयी. मौके पर फा इग्नेस, फा विलियम, सि पौलिना, सि रेजीना, सि पुष्पा खेस, रेणु कुमारी, समीर टोप्पो, फूलजेंस मिंज, जेरोम खलखो, फूलदेव केरकेट्टा, क्रेसेंसिया बखला, ओडिल डुंगडुंग सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें