:::: आदर्श परिवार से ही आदर्श समुदाय का निर्माण11 गुम 13 में मिस्सा पूजा कराते पुरोहित11 गुम 14 में उपस्थित ख्रिस्त विश्वासी प्रतिनिधि, बसियाकोनवीर नवाटोली पल्ली परिसर में गुमला धर्म प्रांतीय ख्रीस्तीय जीवन समुदाय रैली सह आदर्श ख्रीस्तीय परिवार विषय पर सुसमाचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अधिष्ठाता डीन फादर जेवियर एक्का ने पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित कर उदघाटन किया. मौके पर फादर जेवियर ने कहा कि आदर्श परिवार के बिना आदर्श समुदाय की कल्पना नहीं की जा सकती है. हमें अपने परिवार को आदर्श बनाने के लिए परिवार में माता-पिता व बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए. हम सभी को उनके प्रेरणा से अपने जीवन को सफल बनाने के लिए हमेशा आगे बढ़ना चाहिए. ईश्वर सभी के लिए योजना बनाते हैं. कहा कि ईश्वर के बताये मार्ग पर चल कर ही हम सभी कठिनाई को दूर करते हुए सफल जीवन जी सकते है. जीवन में हमें खुशी आत्मसंतुष्टि से ही मिल सकती है. अपने पास जो साधन है, उसी में अपने जीवन को खुशी से जीने की जरूरत है. इससे पूर्व दीप जला कर, झंडोत्तोलन, मंगलाचरण नृत्य के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ. कार्यक्रम में भाषण, बाइबल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही कार्यक्रम में फा विजय तिग्गा, फा सामुवेल कुजूर, फा अशोक कुजूर के द्वारा सुसमाचार प्रस्तुत किया गया. मौके पर ब्रदर अल्फोंस, सि निर्मला, ब्र जोन, सि सरिता, सि मधु, सि मंगला सहित गुमला, नवाडीह, बनारी, ममरला, करौंदाबेड़ा भिखारिएट के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
:::: आदर्श परिवार से ही आदर्श समुदाय का नर्मिाण
:::: आदर्श परिवार से ही आदर्श समुदाय का निर्माण11 गुम 13 में मिस्सा पूजा कराते पुरोहित11 गुम 14 में उपस्थित ख्रिस्त विश्वासी प्रतिनिधि, बसियाकोनवीर नवाटोली पल्ली परिसर में गुमला धर्म प्रांतीय ख्रीस्तीय जीवन समुदाय रैली सह आदर्श ख्रीस्तीय परिवार विषय पर सुसमाचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अधिष्ठाता डीन फादर जेवियर एक्का ने पवित्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement