मजदूरों ने ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग कीघाघरा. झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के मजदूरों ने मुख्य श्रम आयुक्त धनबाद एके समानंत राय को आवेदन सौंप कर हिंडालको प्रबंधन द्वारा मजदूरों का शोषण व मजदूरों के शोषण करनेवाले अधिकारियों को हटाने की मांग की है. मजदूरों ने कहा है कि जांच टीम जब माइंस क्षेत्र में आयी थी. तब हिंडालको प्रबंधक द्वारा मजूदरों को डराया धमकाया गया था. ताकि जांच टीम के पास मजदूर सच्चाई न बोल सके. साथ ही जालिम सनई माइंस जाने के रास्ते में कंपनी के मुंशी उमेश सिंह ने सड़क पर बोल्डर फेंक दिया था, ताकि जांच टीम जालिम माइंस नहीं जा सके. हम मजदूरों ने हटा कर जालिम सनई खदान तक जांच टीम को पहुंचाया. वहां जाने के बाद कोई मजदूर नजर नहीं आया. तब घर से मजदूरों को बुला कर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुंशी उमेश सिंह ने कहा कि आज तीन बजे उग्रवादी आनेवाले है. इसलिए आप लोग अपने घर चले जाइये. आवेदन सौंपने वाले में सनिया उरांव, बिंदेश्वर भगत, प्रकाश महली, संजय उरांव, करमा उरांव, बंधन उरांव, रामचंद्र उरांव, सीतराम उरांव, बुधेश्वर उरांव, फूलदेव उरांव, मंगरा उरांव सहित 85 मजदूर शामिल हैं.
मजदूरों ने ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की
मजदूरों ने ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग कीघाघरा. झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के मजदूरों ने मुख्य श्रम आयुक्त धनबाद एके समानंत राय को आवेदन सौंप कर हिंडालको प्रबंधन द्वारा मजदूरों का शोषण व मजदूरों के शोषण करनेवाले अधिकारियों को हटाने की मांग की है. मजदूरों ने कहा है कि जांच टीम जब माइंस क्षेत्र में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement