13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… रोजी-रोटी के लिए नोएडा गया था, वहीं मौत हो गयी

अोके… रोजी-रोटी के लिए नोएडा गया था, वहीं मौत हो गयीफोटो कैप्सन 1 मजदूर की फाइल फोटो मजदूर का शव गांव पहुंचा, मातम प्रतिनिधि, मोहम्मदगंज (पलामू).मोहम्मदगंज के बीचलाडीह गांव के कामेश्वर यादव (45 साल) की मौत नौ अक्तूबर को नोएडा में हो गयी . वह बाल-बच्चों की परवरिश के लिए बाहर कमाने गया था. राजस्थान […]

अोके… रोजी-रोटी के लिए नोएडा गया था, वहीं मौत हो गयीफोटो कैप्सन 1 मजदूर की फाइल फोटो मजदूर का शव गांव पहुंचा, मातम प्रतिनिधि, मोहम्मदगंज (पलामू).मोहम्मदगंज के बीचलाडीह गांव के कामेश्वर यादव (45 साल) की मौत नौ अक्तूबर को नोएडा में हो गयी . वह बाल-बच्चों की परवरिश के लिए बाहर कमाने गया था. राजस्थान से लौटने के बाद नोएडा में काम की तलाश के लिए मोहम्मदगंज गांव के एक युवक के यहां रुका था. उसकी तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण उसकी मौत हो गयी. नोएडा पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया. नोएडा में रहने वाले मोहम्मदगंज के लोगों की मदद से एंबुलेंस से शव को रविवार को मोहम्मदगंज में लाया गया. शव को देखते ही उसके परिजन दहाड़ मारने लगे. पहले वह मोहममदगंज में ट्यूश्न पढ़ाने का काम करता था. परिवार का आर्थिक बोझ बढ़ने के कारण वह घर से बाहर कमाने चला गया था. वह अपने पीछे पत्नी समेत तीन मासूम बच्चों को छोड़ गया है. उसकी मौत के बाद गांव में मातम का मॉहौल है. कामेश्वर यादव कमा कर दशहरा में आने वाला था. बच्चों केे साथ दशहारा मनाने की बात कही थी. कमा कर वह कुछ लाया तो नहीं, लेकिन उसका शव उसके घर पहुंच गया. कामेश्वर यादव व्यवहार कुशल युवक के रूप में जाना जाता था. उसकी मौत पर नंदू यादव ,प्रवेश यादव ,अखिलेश यादव ,कामेश्वर प्रसाद कुश्वाहा , विनोद कुमार आदि ने शोक व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें