मुंबई : अपने 73 वें जन्मदिन के अवसर पर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भव्य समारोह आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है और वह चाहते हैं कि अपने दूसरे सामान्य दिनों की तरह ही वह अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करें. बच्चन ने ‘बताया, ‘‘ किसी अन्य सामान्य दिनों की तरह ही परिवार के साथ रहूंगा.कुछ खास नहीं होगा.’ जीवन में ऐसे बहुत कम अवसर आये, जब मैं परिवार से दूर रहकर जन्मदिन मनाया हूं.
Advertisement
जन्मदिन पर मीडिया से मुखातिब हुए अमिताभ, कहा-प्यार और स्नेह से बढ़कर कुछ नहीं
मुंबई : अपने 73 वें जन्मदिन के अवसर पर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भव्य समारोह आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है और वह चाहते हैं कि अपने दूसरे सामान्य दिनों की तरह ही वह अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करें. बच्चन ने ‘बताया, ‘‘ किसी अन्य सामान्य दिनों की तरह ही परिवार के […]
तीन बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने कहा कि बीते सालों का आकलन करने पर वह पाते हैं कि उन्हें व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन दोनों में खुशी के मौके मिले हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर की कृपा से मेरा वर्तमान बहुत व्यस्त है, ऐसे में पीछे मुड कर देखने और आकलन करने का समय कम है. लेकिन अगर मैं ऐसा करुं तो मैं किस चीज का आकलन करुं?’ उन्होंने कहा, ‘‘निजी स्तर पर बात करुं तो मेरा परिवार है. पेशेवर क्षेत्र में मेरे पास कुछ काम है जिस पर मैं काम कर रहा हूं, मैं बराबर मात्रा में उन पर समय व्यतीत कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे मूल्यवान प्यार है . उसे किसी भी कीमती चीज से बदला नहीं जा सकता.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हर साल लोगों के शुभकामना से मेरा जीवन सफल हो जाता है. मीडिया के माध्यम से मैं अपने शुभचिंतकों और चाहनेवाले को धन्यवाद देता हूं.अपने 73 वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने कहा व्यक्तिगत रूप से सबसे मिल पाना संभव नहीं है. मैं सबका अभिवादन स्वीकार करता हूं. एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि "अब उम्र हूं गयी है कि कहां जाऊंगा जन्मदिन मनाने".
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement