19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक ले भागा युवक, युवती हिरासत में

देवघर : मोहनपुर थाना के घोरमारा स्थित चंदनाठाढ़ी मोड़ पर उस समय काफी अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी, जब एक युवक बाइक लेकर अचानक भाग गया़ आरोप है कि युवक ने साजिश के साथ बाइक चोरी कर ली व इसमें एक युवती का इस्तेमाल किया. इसकी सूचना मिलने पर मोहनपुर थाने के एएसआइ देवेंद्र सिंह […]

देवघर : मोहनपुर थाना के घोरमारा स्थित चंदनाठाढ़ी मोड़ पर उस समय काफी अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी, जब एक युवक बाइक लेकर अचानक भाग गया़ आरोप है कि युवक ने साजिश के साथ बाइक चोरी कर ली व इसमें एक युवती का इस्तेमाल किया.
इसकी सूचना मिलने पर मोहनपुर थाने के एएसआइ देवेंद्र सिंह सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे व युवती को हिरासत में लिया. पूछताछ में युवती की संलिप्ता नहीं पाये जाने पर युवती को पुलिस ने शिकारीपाड़ा स्थित उनके परिजनों को सौंप दिया. लेकिन पुलिस बाइक लेकर भागने वाले युवक को तलाश रही है. पुलिस के अनुसार युवक चंदना गांव का रहने वाला है.
उक्त युवक दो वर्ष पहले देवघर से एक रिक्शा लेकर भागा था. पुलिस की जांच में पता चला है कि चंदना के उक्त युवक ने शिकारीपाड़ा की युवती को बहला-फुसला कर दुमका से कई दिनों पहले बाहर ले गया था. शुक्रवार को घोरमारा स्टेशन से चंदनाठाढ़ी मोड़ पहुंचे. इसी दौरान चंदना के युवक को रिक्शा के मालिक ने पहचान ली व आनन-फानन में वह पहाड़पुर के एक युवक की बाइक लेकर भाग गया. उसके बाद हंगामे की स्थिति हो गयी. इधर बताया जाता है कि पहाड़पुर के युवक अपनी बाइक खड़ी कर घोरमारा स्टेशन के समीप शौच करने गया था,इसी दौरान चंदना के युवक से मुलाकात हुई व उसे लड़की का झांसा देकर कुछ देर के लिए बाइक मांगी.
युवक जैसे ही लड़की के पास गया, इधर बाइक लेकर चंदना का युवक फरार हो गया. लड़की भी पुलिस के समक्ष आरोप लगा रही था कि पहाड़पुर का उक्त युवक उसे पैसे का प्रलोभन देकर अश्लील हरकत करने का प्रयास कर रहा था. हालांकि इस मामले में देर शाम कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें